नागौर. कोर्ट की रोक के बावजूद जिले में अवैध रूप से बजरी के खनन और परिवहन पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पा रहा है. एसपी श्वेता धनकड़ के डीडवाना दौरे के एक दिन बाद डीडवाना थाना पुलिस ने अवैध रूप से बजरी का परिवहन करते एक साथ 6 डंपर को जब्त किया है.
इसके साथ ही परिवहन विभाग ने प्रत्येक डंपर पर 2.50 लाख के हिसाब से कुल 15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. डीडवाना थानाधिकारी जगदीश मीना ने बताया कि पुलिस ने तड़के चार बजे डीडवाना से बांठड़ी तक गश्त करते हुए अवैध रूप से बजरी का परिवहन करते 6 डंपर जब्त किए हैं. इन डंपर को डीडवाना थाने में पहुंच कर खनन विभाग और डीडवाना डीटीओ कार्यालय को इस कार्रवाई की सूचना दी गई. वहीं, जुर्माना के अलावा खनन विभाग की ओर से भी इन डंपर पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि नागौर एसपी श्वेता धनकड़ पदभार संभालने के बाद मंगलवार को पहली बार डीडवाना पहुंची थीं. वहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर संगठित अपराध करने वाले बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद पुलिस ने अवैध रूप से बजरी का परिवहन करते एक साथ छह पर कार्रवाई की है. हालांकि पुलिस, प्रशासन, खनन विभाग और परिवहन विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी जिले में बजरी के अवैध रूप से खनन और परिवहन कार्य जारी है.
पढ़ें: सचिन पायलट के पास अब कौनसे विकल्प बचे हैं, क्या हो पाएगी घर वापसी?
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि बुधवार को लाडनूं थाना इलाके के बाकलिया गांव में जो हादसा हुआ. वह भी अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वाले डंपर के कारण ही हुआ था. बजरी से भरे डंपर और गेंहू से भरे ट्रेलर में आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई थी. इस हादसे में जिंदा जलने से चार लोगों की मौत हुई थी.