मकराना (नागौर). शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में बुधवार की मध्यरात्रि से मौसम में खासा बदलाव देखने को मिला. मौसम में परिवर्तन के होने से शहर में सर्दी का असर भी काफी बढ़ गया है. लोग सर्दी से बचाव के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों पर अलाव भी तापते नजर आए.
इस बदलते मौसम के साथ ही गुरुवार की सुबह शहर भर में कोहरा छाने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी से लोगों को सर्दी का अधिक अहसास हुआ. इस बदले मौसम की वजह से आमजन की दिनचर्या में भी काफी परिवर्तन देखने को मिला.
यह भी पढ़ें : मौसम अलर्ट: अगले 48 घंटों में कई जगह बारिश और ओले गिरने की संभावना
आज शहर के बाजारों में भी काफी देर तक सन्नाटा पसरा रहा. वहीं मार्बल खनन क्षेत्र एवं मार्बल मंडियों में सुबह 8 बजे से शुरू होने वाले कार्य भी देर तक शुरू नहीं हो पाए. सर्दी के बढ़ते इस असर के चलते लोगों को आज कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा. वहीं एकाएक बढ़ी इस सर्दी से गर्म पकवानों की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ नजर आई.