मकराना (नागौर). राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर लॉयंस क्लब मकराना की ओर से बुधवार को मकराना क्षेत्र के चिकित्सकों का समारोह आयोजित करके सम्मान किया गया. इस दौरान क्लब की ओर से मकराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए. साथ ही माल्यार्पण कर डॉक्टरों का स्वागत किया गया.
इस मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश मारू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सकों को धरती का भगवान माना जाता है. चिकित्सक हर मरीज को ठीक करने के लिए 100 प्रतिशत से भी अधिक प्रयास करता है. ऐसे में हम सभी का यह परम दायित्व बनता है कि चिकित्सकों का सम्मान करें.
पढ़ेंः नागौर: मकराना में जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन, नियमित पानी सप्लाई करने की मांग
ब्लॉक चिकित्सक और स्वास्थ्य अधिकारी मकराना डॉ. नरेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि चिकित्सक हमेशा ही मरीज के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर रहते हैं और हर एक मरीज को स्वस्थ्य करने के लिये पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करते हैं. चिकित्सा सेवा का कार्य है और इस सेवा के कार्य को चिकित्सक निष्ठापूर्वक कर रहे हैं. ऐसे में समाज के प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व बनता है कि चिकित्सकों का सम्मान करे और साथ दे.
पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
इसी प्रकार जन जागृति मंच की ओर से शहर के माताभर क्षेत्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां पर वक्ताओं ने चिकित्सकों की सेवाओं पर चर्चा की. इस मौके पर डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा, डॉ. फेहमीदा रांदड़, लॉयंस क्लब के अध्यक्ष महावीर पारीक, सचिव सुरेंद्र रांदड़, महेंद्र झामनानी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे.
क्यों मनाते हैं ये दिवस...
भारत में डॉक्टर्स डे की शुरुआत 1991 में की गई थी. तब से हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. भारत के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधानचंद्र राय को सम्मान और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. डॉक्टर्स को धरती का भगवान भी कहा जाता है. कोरोना काल में डॉक्टर्स ने अपनी अहम भूमिका निभाई है.