कुचामनसिटी. जिले की पांच विधानसभा सीटों में से तीन पर इस बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है तो वहीं, भाजपा और निर्दलीय के खाते में 1-1 सीटें आई हैं. हालांकि, पिछली बार यहां की चार सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी और एक सीट भाजपा की झोली में आई थी. वहीं, सबसे खास बात ये रही कि डीडवाना कुचामन को जिला बनवाने में अहम भूमिका निभाने वाले कांग्रेस के दोनों विधायक अबकी चुनाव हार गए. चेतन डूडी डीडवाना सीट से और नावा से महेंद्र चौधरी को पराजय का मुंह देखना पड़ा. ये दोनों ही नेता अशोक गहलोत के करीबी माने जाते हैं और कहा जाता है कि इन्हीं के कहने पर गहलोत ने डीडवाना कुचामन को जिला बनाने का निर्णय लिया था.
त्रिकोणीय मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी ने मारी बाजी : डीडवाना विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व मंत्री युनूस खान ने त्रिकोणीय मुकाबले में जीत हासिल की. युनूस खान ने कांग्रेस के चेतन डूडी को 2 हजार 392 मतों से शिकस्त दी. वहीं यहां भाजपा तीसरे स्थान पर रही.
मकराना में जीते गैसावत : मकराना में कांग्रेस को जीत मिली. पार्टी प्रत्याशी जाकिर हुसैन गैसावत ने भाजपा की सुमिता भींचर को 29314 वोट से शिकस्त दी. यहां 19 चरणों में काउंटिंग पूरी हुई, जिसके लिए 14 टेबल लगाई गई थी. वहीं, इस सीट पर कुल दस प्रत्याशी मैदान में थे. कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर हुसैन गैसावत को 96 हजार 5 सौ 44 और भाजपा की सुमिता भींचर को 67 हजार 2 सौ 30 वोट मिले.
परबतसर में जीती कांग्रेस : परबतसर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास गावड़िया 10316 मतों से विजयी हुए. गावड़िया को 91530 वोट मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी रहे भाजपा प्रत्याशी मानसिंह किनसरिया को 81214 वोट हासिल हुए. वहीं, तीसरे स्थान पर आरएलपी प्रत्याशी लच्छाराम बडारडा रहे, जिन्हें 20195 वोट मिले तो बसपा के जितेंद्र सिंह ढूढ़िया को 1403 मत मिले.
लाडनूं से जीते भाकर : लाडनूं विधानसभा सीट से कांग्रेस के मुकेश भाकर ने भाजपा के करणी सिंह को 15 हजार 954 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की. भाकर ने यहां से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश भाकर को 97229 और भाजपा के करणी सिंह को 81275 वोट मिले.
टूटी परिपाटी : लाडनूं सीट पर एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की जीत की परिपाटी बन गई थी, जो इस बार टूट गई. वहीं, मुकेश भाकर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. हालांकि स्थानीय लोगों की मानें तो यहां भाजपा को अपनों की भीतरघात के कारण पराजय का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें - कौन बनेगा राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री?, सियासी गलियारों में बालकनाथ के नाम की चर्चा तेज
नावां में जीती भाजपा : नावां से भाजपा के विजय सिंह चौधरी लगातार दूसरी बार चुनाव जीते. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी को 23 हजार 9 सौ 48 वोटों से पराजित किया. विजय सिंह चौधरी को कुल 106159 वोट व काग्रेस के महेंद्र चौधरी को 82211 वोट मिले.