कुचामन सिटी. डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन थाना क्षेत्र में पिछले 1 महीने से चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. पुलिस की गश्त केवल शहरी क्षेत्र में ही की जाती है, लेकिन चोर ग्रामीण क्षेत्रों को भी निशाना बना रहे हैं. शुक्रवार में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपए के सोना-चांदी ले भागे. ग्रामीण क्षेत्रों में अब गांव के लोग ही अपने गांव की सुरक्षा को लेकर अलग-अलग टीमें बनाकर देर रात्रि तक गश्त कर रहे हैं.
बता दें कि कुचामन थाना क्षेत्र के नवादों की ढाणी में पिछले दिनों एक साथ 3 घरों में हुई चोरी की वारदात के बाद ढाणी के लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस अब तक ना तो मामले का खुलासा कर पाई है और न ही इस इलाके में पुलिस की गश्त नजर आई है. इसके चलते चोरों के आतंक से त्रस्त ग्रामीणों ने अब खुद ही मोर्चा संभाल लिया है. क्षेत्र में चोरों की सक्रियता के मद्देनजर ग्रामीणों ने यह कदम उठाया है.
पढ़ें : व्हाट्सएप ग्रुप के संदेश पर किया था दंपती पर हमला, पूछताछ में चौंकाने वाली बात आई सामने
चोरों के फिर से गांव में आ जाने की आशंका से आम जनमानस में दहशत छाई हुई है. वहीं, चोरों में पुलिस का खौफ न देखकर ग्रामीणों ने खुद ही मोर्चा संभालने का काम किया है. पुरुष घूम-घूम कर पहरा दे रहे हैं. वहीं, महिलाएं भी रात-रात भर जागकर मकानों की छतों पर बैठी रहती हैं. ढाणी के युवाओं ने अपने अलग-अलग गश्ती दल बनाए हैं, जो क्षेत्र में एक छोर से दूसरे छोर तक गश्त कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द उनकी ढाणी में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करे, साथ ही क्षेत्र में पुलिस गश्त भी बढ़े ताकि चोरों को फिर वारदात करने का मौका ना मिले.