ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर कोरोना की मार, व्यापारी वर्ग में निराशा - नागौर में रक्षाबंधन

कोरोना ने राखी के त्यौहार पर ग्रहण लगा दिया है. नागौर के मुख्य बाजारों में कोरोना के कारण चहल-पहल कम है. इससे व्यापारी वर्ग में निराशा है और बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है.

nagaur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  नागौर में कोरोना,  नागौर में रक्षाबंधन
व्यापारी वर्ग में निराशा
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 7:27 PM IST

नागौर. जिले में कोरोना की मार का असर व्यापार धंधों के साथ ही भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर भी पड़ा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद लोग बाजार में खरीदारी करने नहीं पहुंच रहे हैं. इससे व्यापारी वर्ग में निराशा है और बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है.

nagaur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  नागौर में कोरोना,  नागौर में रक्षाबंधन
रक्षाबंधन पर कोरोना की मार

रक्षाबंधन पर नागौर में लगभग 20 से 30 लाख रुपए के कपड़ों और अन्य का कारोबार होता है. इस बार 15 से 20 लाख रुपए का कारोबार होने की अनुमान है. जिसके वजह से व्यापारी काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि कोरोना के कारण पूंजी फंस गई है. जिले में राज्यों के लगभग 15 से 20 होलसेलर हैं जो दूसरे राज्य से राखी मंगवाते हैं, इसी कारण बिक्री और प्रभावित हो रही है.

पढ़ेंः सालों बाद रक्षाबंधन पर बन रहा खास संयोग, जानें मुहूर्त !

राखी की रंग-बिरंगी दुकानें तो सजी है लेकिन ग्राहक कम नजर आ रहे हैं. कोरोना की मार से राखी का बाजार ठंडा पड़ा है. नागौर के मुख्य बाजारों में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आवाजाही कम होने और कोरोना के खौफ के कारण दुकानदार भी अपनी दुकानें कम खोल रहे हैं. वहीं लॉकडाउन में जिले की अर्थव्यवस्था वैसे ही बदहाल है, अब राखी का बाजार भी चौपट हो गया है.

नागौर. जिले में कोरोना की मार का असर व्यापार धंधों के साथ ही भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर भी पड़ा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद लोग बाजार में खरीदारी करने नहीं पहुंच रहे हैं. इससे व्यापारी वर्ग में निराशा है और बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है.

nagaur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  नागौर में कोरोना,  नागौर में रक्षाबंधन
रक्षाबंधन पर कोरोना की मार

रक्षाबंधन पर नागौर में लगभग 20 से 30 लाख रुपए के कपड़ों और अन्य का कारोबार होता है. इस बार 15 से 20 लाख रुपए का कारोबार होने की अनुमान है. जिसके वजह से व्यापारी काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि कोरोना के कारण पूंजी फंस गई है. जिले में राज्यों के लगभग 15 से 20 होलसेलर हैं जो दूसरे राज्य से राखी मंगवाते हैं, इसी कारण बिक्री और प्रभावित हो रही है.

पढ़ेंः सालों बाद रक्षाबंधन पर बन रहा खास संयोग, जानें मुहूर्त !

राखी की रंग-बिरंगी दुकानें तो सजी है लेकिन ग्राहक कम नजर आ रहे हैं. कोरोना की मार से राखी का बाजार ठंडा पड़ा है. नागौर के मुख्य बाजारों में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आवाजाही कम होने और कोरोना के खौफ के कारण दुकानदार भी अपनी दुकानें कम खोल रहे हैं. वहीं लॉकडाउन में जिले की अर्थव्यवस्था वैसे ही बदहाल है, अब राखी का बाजार भी चौपट हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.