मकराना (नागौर). जिले के मकराना में कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय तक बंद रहे विद्यालयों को सरकार की ओर से नई गाइडलाइन के अनुरूप खोलने की अनुमति दी गई है. जिसके तहत विद्यालय खोलने से पूर्व अभिभावकों और शिक्षकों की एक बैठक आयोजित कर नियमावली पर विस्तृत चर्चा की गई थी.
स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी सरकारी गाइडलाइन की सख्ती से पालना की जा रही है. प्रधानाचार्य अब्दुल वहीद खिलजी ने बताया कि विद्यालय के गेट पर ही विद्यार्थियों के हाथों को सैनिटाइज किए गए. साथ ही तापमान भी चेक किया जा रहा है. विद्यार्थियों का तापमान सही होने पर ही उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिया जा रहा है.
इसके बाद आगे कक्षा तक पहुंचने पर दोबारा विद्यार्थियों का तापमान चेक किया जा रहा है. खिलजी ने बताया कि विद्यार्थी भी गाइडलाइन की पालना में सहयोग कर रहेहैं. पानी की बोतल, टिफिन, मास्क, सैनिटाइजर, दस्ताने आदि जरूरी चीजें साथ लेकर आ रहे हैं.
इसके अलावा विद्यार्थियों को आपस में किसी भी प्रकार से पुस्तकें, पेन, पेंसिल आदि अन्य सामग्री का भी आदान प्रदान करने पर रोक लगाई गई है. विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों के हाथों को भी सैनिटाइज और उनका भी तापमान जांच ने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा हैं.
पढ़ें- नागौरः चोर का हृदय परिवर्तन या चमत्कार, दरगाह से चोरी हुए डेढ़ लाख रुपए में से मिले 93 हजार
सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप ही विद्यालय में अध्यापन करवाया जा रहा है. वही विद्यालय में स्टॉफ भी समय से पहले पहुंचकर सरकार की गाइडलाइन की पालनार्थ व्यवस्था में जुट रहे है. इस कार्य में प्रधानाचार्य सहित व्याख्याता महेशचंद सोनी, रामदेव पारीक, दशरथ गौड़, अब्दुल रऊफ आदि की ओर से भी सहयोग किया जा रहा है. इसी प्रकार मकराना उपखण्ड की अन्य राजकीय विद्यालयों सहित निजी शिक्षण संस्थाओं में भी सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप विद्यालयों में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाकर अध्यापन करवाया जाने लगा है.