नागौर. जिले के कई इलाकों में इन दिनों पानी की किल्लत बनी हुई है. पानी की इस किल्लत के चलते जिले के लाडनूं कस्बे में सरकारी टैंकर से पानी भरने के दौरान दो पक्षों में विवाद होने का मामला सामने आया है. यहां सरकारी टैंकर से पानी भरने का विवाद कुछ ही देर में हाथापाई में तब्दील हो गया. इसमें चार जने घायल हो गए. घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार लाडनूं शहर में तेली रोड पर गली नम्बर 20 में पानी की किल्लत की स्थिति है. पवित्र रमजान महीने के चलते पीएचईडी की ओर से टैंकर से पानी की सप्लाई करवाई जा रही है. इस इलाके में शनिवार को जब पानी का टैंकर पहुंचा तो पानी भरने वालों की कतारें लग गई. इन कतारों में एक ही परिवार के कई लोग खड़े होने की बात पर दूसरे परिवार के लोगों ने आपत्ति की.
इस पर विवाद हो गया और दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई. इस झगड़े में एक पक्ष के मोहम्मद रफीक और मोहम्मद नौशाद व दूसरे पक्ष की शबनम और एक अन्य महिला घायल हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है.