डीडवाना (नागौर). डीडवाना नगरपालिका में अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस की रचना होलानी ने जीत दर्ज की है. यहां 40 में से 25 पार्षद कांग्रेस के थे. जबकि 7 निर्दलीय पार्षदों ने भी कांग्रेस को वोट दिया. भाजपा प्रत्याशी नेहा सैनी को 8 वोट मिलें. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी नफीसा बानो को एक भी वोट नहीं मिला. उन्होंने खुद अपना वोट भाजपा को दे दिया.
डीडवाना नगर पालिका में 5 साल बाद फिर कांग्रेस को सत्ता मिली है. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को 32 वोट मिलें. जबकि भाजपा प्रत्याशी ने 8 वोट हासिल किए हैं. अध्यक्ष पद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नफीसा बानो एक भी वोट हासिल नहीं कर पाई. उन्होंने खुद को अपना वोट भी नहीं दिया है. आखिरकार 40 में से 32 पार्षदों को अपने साथ लेकर कांग्रेस की रचना होलानी डीडवाना नगर पालिका की चेयरमैन बन गई हैं. डीडवाना नगरपालिका के 40 वार्ड में कांग्रेस ने 25 वार्ड में जीत दर्ज की थी. यहां भाजपा के 5 ही पार्षद जीतकर आए. जबकि, यहां 10 पार्षद निर्दलीय जीते थे. अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की रचना होलानी, भाजपा की नेहा सैनी और निर्दलीय नफीसा बानो मैदान में थीं.
यह भी पढ़ें. नागौर: चालकों ने किया ओवरलोड बजरी परिवहन को बाय-बाय, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस प्रत्याशी रचना को पार्टी के 25 पार्षदों के अलावा 7 निर्दलीय पार्षदों के साथ मिला. जबकि भाजपा प्रत्याशी नेहा सैनी को उनकी पार्टी के 5 पार्षदों के अलावा 3 निर्दलीय पार्षदों ने वोट दिया. ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी नफीसा बानो एक भी वोट हासिल नहीं कर पाई है. उन्होंने खुद अपना वोट भी भाजपा प्रत्याशी को दिया. वहीं डीडवाना नगर पालिका में बहुमत से कांग्रेस का बोर्ड बनने और रचना होलानी के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस खेमे में जबरदस्त उत्साह का माहौल है.
कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर और एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर जीत की खुशी जाहिर की है. डीडवाना विधायक चेतन डूडी का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने पिछले 10-11 महीने में आमजन के भले के लिए काम किया है. उसी को देखते हुए जनता ने निकाय चुनाव में भी कांग्रेस को समर्थन दिया है.