नागौर. जिले के सर्किट हाउस में सोमवार को कांग्रेस के चुनाव समिति के सदस्य फीडबैक का कार्यक्रम हंगामे की भेंट चढ़ गया. मकराना के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. पुलिस ने जैसे तैसे दोनों गुटों को अलग कराकर मामले को शांत कराया. इसके बाद फीडबैक लेने के लिए आए दोनों नेता वहां से निकल गए. दरअसल कांग्रेस के दावेदारों से फीडबैक लेने के लिए आज नागौर के प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव व राज्यसभा के सांसद नीरज डांगी पहुंचे.
फीडबैक का यह पूरा कार्यक्रम हंगामे की भेंट चढ़ गया. दोनों नेताओं ने सबसे पहले सामूहिक रूप से दावेदारों से संवाद किया. इसके बाद सर्किट हाउस के एक कमरे में वन टू वन संवाद शुरू किया गया, लेकिन इस वन टू वन संवाद के दौरान भी भीड़ कमरे में चली गई, इस दौरान नेताओं के नारे लगाते रहे और हंगामा होता रहा. इसके बाद फीडबैक का कार्यक्रम लगभग पूरा हो गया और नीरज डांगी व राजेंद्र यादव बाहर निकलने लगे. इसी दौरान मकराना के दो गुटों के बीच मारपीट हुई. गनीमत रही कि पुलिस मौके पर मौजूद थी और पुलिस ने तुरंत मामला संभाल लिया.
पढ़ें Rajasthan Assembly Election 2023 : समर्थकों के साथ आवेदन देने पहुंचे दावेदार, बेकाबू हुई भीड़
पढ़ें हमारे वैचारिक मतभेद हैं, अब मैं मुख्यमंत्री गहलोत का फॉलोअर नहीं कोलोब्रेटर हूं : सीपी जोशी
वहीं फीडबैक का यह पूरा कार्यक्रम दोपहर बाद शुरू हुआ और शाम 7 बजे तक चला. इस दौरान रह रहकर हंगामा होता रहा. नेताओं के समर्थक नारे लगाते रहे और कमरे में घुसने के लिए एक दूसरे से उलझते रहे. अंत में नागौर विधानसभा का फीडबैक लेना बचा था, इससे पहले ही मकराना के गुटों के बीच मारपीट हो गई. इसके बाद नीरज डांगी और राजेंद्र यादव सर्किट हाउस से निकल गए.