ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: कांग्रेस ने जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के संभावित दावेदारों का पैनल किया तैयार - Rajasthan Panchayat Election

नागौर में पंचायती राज चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के संभावित दावेदारों का पैनल तैयार कर लिया है. वहीं, भाजपा और कांग्रेस की ओर से अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है.

Rajasthan Panchayat Election,  Nagaur News
दावेदारों का पैनल किया तैयार
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 9:54 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 4:29 PM IST

नागौर. पंचायती राज चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर भाजपा और कांग्रेस में अंदरूनी घमासान चल रहा है. सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है, लेकिन अभी तक दोनों दलों ने जिला परिषद और पंचायत समिति के प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. वहीं, पैनल तैयार कर भेजा जा चुका है.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जिले की 15 पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों की सूची जारी कर दी है. रविवार देर रात तक भाजपा और कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की सूचियां जारी करने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : कांग्रेस में टिकटों को लेकर खींचतान जारी, शंकरलाल बैरवा ने कह दी ये बड़ी बात

नागौर जिला परिषद के 47 वार्डों से 31 उम्मीदवारों की ओर से 36 नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं. जिले की 15 पचांयत समिति के 383 वार्ड के लिए 241 उम्मीदवारों के 249 नाम निर्देशन पत्र जमा हो गया है. सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन होने से नागौर कलेक्ट्रेट परिसर में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए पहुंचेंगे.

भाजपा और कांग्रेस ने जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के संभावित दावेदारों का पैनल तैयार कर भेज दिया है. स्थानीय विधायक, जिलाध्यक्ष और प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद ही पैनल भेजा गया है, लेकिन कुछ नामों पर अभी तक सहमति नहीं बनी है. कांग्रेस और भाजपा के 30 फीसदी टिकटों पर खींचतान चल रही है. वहीं, कांग्रेस की 20 फीसदी सीटों पर सहमति नहीं बनी है. पहले कांग्रेस और फिर भाजपा की ओर से अपने प्रत्याशियों की सूचियां जारी करने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं.

भाजपा-कांग्रेस को रालोपा दे रही टक्कर

रालोपा ने जिले भर में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है. पार्टी के पदाधिकारी प्रत्याशियों के चयन में जुटे हैं. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस को डर है कि उनके असंतुष्ट नेता रालोपा के साथ नहीं चले जाएं. टिकटों की घोषणा होने के बाद असंतुष्ट लोग खिलाफत कर सकते हैं. इस स्थिति में दोनों पार्टियां प्रत्याशी घोषित करने में देर कर रही है.

नागौर. पंचायती राज चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर भाजपा और कांग्रेस में अंदरूनी घमासान चल रहा है. सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है, लेकिन अभी तक दोनों दलों ने जिला परिषद और पंचायत समिति के प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. वहीं, पैनल तैयार कर भेजा जा चुका है.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जिले की 15 पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों की सूची जारी कर दी है. रविवार देर रात तक भाजपा और कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की सूचियां जारी करने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : कांग्रेस में टिकटों को लेकर खींचतान जारी, शंकरलाल बैरवा ने कह दी ये बड़ी बात

नागौर जिला परिषद के 47 वार्डों से 31 उम्मीदवारों की ओर से 36 नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं. जिले की 15 पचांयत समिति के 383 वार्ड के लिए 241 उम्मीदवारों के 249 नाम निर्देशन पत्र जमा हो गया है. सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन होने से नागौर कलेक्ट्रेट परिसर में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए पहुंचेंगे.

भाजपा और कांग्रेस ने जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के संभावित दावेदारों का पैनल तैयार कर भेज दिया है. स्थानीय विधायक, जिलाध्यक्ष और प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद ही पैनल भेजा गया है, लेकिन कुछ नामों पर अभी तक सहमति नहीं बनी है. कांग्रेस और भाजपा के 30 फीसदी टिकटों पर खींचतान चल रही है. वहीं, कांग्रेस की 20 फीसदी सीटों पर सहमति नहीं बनी है. पहले कांग्रेस और फिर भाजपा की ओर से अपने प्रत्याशियों की सूचियां जारी करने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं.

भाजपा-कांग्रेस को रालोपा दे रही टक्कर

रालोपा ने जिले भर में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है. पार्टी के पदाधिकारी प्रत्याशियों के चयन में जुटे हैं. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस को डर है कि उनके असंतुष्ट नेता रालोपा के साथ नहीं चले जाएं. टिकटों की घोषणा होने के बाद असंतुष्ट लोग खिलाफत कर सकते हैं. इस स्थिति में दोनों पार्टियां प्रत्याशी घोषित करने में देर कर रही है.

Last Updated : Nov 9, 2020, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.