ETV Bharat / state

पुलिस के पहरे में हुई कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा की सभा - Nagaur Loksabha

नागौर में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक संदेश ने पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ा दी. जिसके बाद कई टीमें जोधियासी गांव पहुंची.

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा सभा को संबोधित करते हुए
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 11:10 PM IST

नागौर की राजनीतिक गर्मी काफी बढ़ गई है. भाजपा और आरएलडी में गठबंधन के बाद एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा में जुबानी जंग जारी है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हुए मैसेज ने नागौर जिला पुलिस की चिंता बढ़ा दी. यही वजह है कि कांग्रेस प्रत्याशी की सभा भी पुलिस के पहरे में आयोजित करानी पड़ी.

दरअसल नागौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी ज्योति मिर्धा की जोधियासी गांव में सभा होनी थी लेकिन उससे पहले एक मैसेज विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गई. जोधियास गांव में सभा स्थल पर तीन थानों की पुलिस की क्यूआरटी, आरएसी और नागौर डीएसपी सुभाष चंद्र मौके पर पहुंचे.

Jyoti Mirdha
सभा के दौरान निगरानी करती पुलिस

जोधियासी गांव में सभा से पूर्व कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर ये मैसेज वायरल कर दिया कि जोधियासी गांव में आज कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के किसान सभा में हंगामा होगा. ऐसी खबर मिलते ही पुलिस के भी कान खड़े हो गए. किसी अनहोनी की आशंका में पुलिस ने एहतियातन जोधियास गांव में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया.

इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने कुछ भी नहीं बोला. सुरक्षा जाप्ते के बीच उन्होंने सभा का आयोजन किया. जोधियासी गांव में सभा के दौरान ज्योतिमिर्धा ने एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि राजनीति का स्तर गिरने से लेकर बहन बेटियों के लिए गलत बात करना, वोट नहीं देने वालों को मारना-पीटना, चमड़ी उतारने की धमकी देने की बात को सभा मे अपने संबोधन में शामिल किया.

वीडियोः पुलिस के पहर में हुई ज्योति मिर्धा की सभा

उन्होंने कहा कि नागौर की जनता अब समझ चुकी है. मैं आज कांग्रेस की प्रत्याशी हूं. मैंने भाई से भाई को नहीं लड़ाया और आज जिनमें 36 कौम को साथ लेकर चलने की काबिलियत नहीं उसको ना विधायक और ना सांसद बनने का अधिकार है. ज्योति मिर्धा ने कहा कि राजनीति साफ-सुथरी तब तक रहती है जब तक उसमें साफ सुथरे लोग जाते हैं.

मिर्धा ने इस दौरान मार्मिक अपील करते हुए कहा कि नागौर ने मेरे परिवार को अलग पहचान दी है. मेरे परिवार ने नागौर को एक नई पहचान दी. मुझे नागौर से बाहर चुनाव लड़ने के बाद भी कई मौके मिले लेकिन मैंने साफ मना कर दिया और एक बार फिर से नागौर से चुनाव लड़ने का निर्णय किया.

नागौर की राजनीतिक गर्मी काफी बढ़ गई है. भाजपा और आरएलडी में गठबंधन के बाद एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा में जुबानी जंग जारी है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हुए मैसेज ने नागौर जिला पुलिस की चिंता बढ़ा दी. यही वजह है कि कांग्रेस प्रत्याशी की सभा भी पुलिस के पहरे में आयोजित करानी पड़ी.

दरअसल नागौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी ज्योति मिर्धा की जोधियासी गांव में सभा होनी थी लेकिन उससे पहले एक मैसेज विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गई. जोधियास गांव में सभा स्थल पर तीन थानों की पुलिस की क्यूआरटी, आरएसी और नागौर डीएसपी सुभाष चंद्र मौके पर पहुंचे.

Jyoti Mirdha
सभा के दौरान निगरानी करती पुलिस

जोधियासी गांव में सभा से पूर्व कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर ये मैसेज वायरल कर दिया कि जोधियासी गांव में आज कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के किसान सभा में हंगामा होगा. ऐसी खबर मिलते ही पुलिस के भी कान खड़े हो गए. किसी अनहोनी की आशंका में पुलिस ने एहतियातन जोधियास गांव में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया.

इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने कुछ भी नहीं बोला. सुरक्षा जाप्ते के बीच उन्होंने सभा का आयोजन किया. जोधियासी गांव में सभा के दौरान ज्योतिमिर्धा ने एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि राजनीति का स्तर गिरने से लेकर बहन बेटियों के लिए गलत बात करना, वोट नहीं देने वालों को मारना-पीटना, चमड़ी उतारने की धमकी देने की बात को सभा मे अपने संबोधन में शामिल किया.

वीडियोः पुलिस के पहर में हुई ज्योति मिर्धा की सभा

उन्होंने कहा कि नागौर की जनता अब समझ चुकी है. मैं आज कांग्रेस की प्रत्याशी हूं. मैंने भाई से भाई को नहीं लड़ाया और आज जिनमें 36 कौम को साथ लेकर चलने की काबिलियत नहीं उसको ना विधायक और ना सांसद बनने का अधिकार है. ज्योति मिर्धा ने कहा कि राजनीति साफ-सुथरी तब तक रहती है जब तक उसमें साफ सुथरे लोग जाते हैं.

मिर्धा ने इस दौरान मार्मिक अपील करते हुए कहा कि नागौर ने मेरे परिवार को अलग पहचान दी है. मेरे परिवार ने नागौर को एक नई पहचान दी. मुझे नागौर से बाहर चुनाव लड़ने के बाद भी कई मौके मिले लेकिन मैंने साफ मना कर दिया और एक बार फिर से नागौर से चुनाव लड़ने का निर्णय किया.

Intro:Slug..police ke pahre m sabha...पुलिस के पहरे में कांग्रेस प्रत्याशी की सभा..

नागौर की राजनीतिक लगातार उबाल मार रही है भाजपा और आरएलडी उम्मीदवार एनडीए गठबंधन के बाद एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा में जुबानी जंग जारी है लेकिन आज इन सबके बीच व्हाट्सएप पर वायरल मैसेज में नागौर जिला पुलिस चिंता बढ़ा दी है नागौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी ज्योति मिर्धा नागौर जिले के जोधियासी गांव में सभा में खलल डालने वाला मैसेज वायरल होने से तीन थानों की पुलिस की QRT..RAC और नागौर DYSP सुभाष चंद्र मौके पर पहुंचे...


Body:नागौर जिले के कई गावों मे कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के चुनावी प्रचार कई गांवों में जनसंपर्क सभा आयोजित होने का लेकिन जोधियासी गांव में आज सभा से पूर्व कुछ युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल करके कांग्रेस प्रत्याशी व उनके समर्थकों और नागौर पुलिस के लिए चिंता बढ़ा दी.. जोधियासी गांव में आज कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा किसान सभा में हंगामा होने की खबर पुलिस को मिली थी इस पर पुलिस इतिहास के तौर पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया वहीं पूरे मामले में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है ना ही पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार है ऐसे में कयासों के बाजार गर्म है वही सवाल यह खड़ा हो जाता है कि नागौर जिले में क्या जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है ..चुनाव से ठीक पहले इस तरह का माहौल होगा तो निष्पक्ष मतदान की उम्मीद कैसे की जाएगी ..ज्योतिमिर्धा ने इस दौरान एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि राजनीति का स्तर गिरने से लेकर बहन बेटियों के लिए गलतबात करना वोट नहीं देने वालों को मारना पीटना चमड़ी उतरने की धमकी देने की बात को सभा मे अपने सबोधन मे कहा नागौर की जनता आप समझ चुकी है मैं आज कांग्रेस की प्रत्याशी हूं मैंने भाई से भाई को नहीं लगाया और आज जो लोग ऐसा करते हैं जिस इंसान में 36 कोम को साथ लेकर चलने की काबिलियत नहीं उसको ना विधायक और ना सांसद बनने का अधिकार है.. जब तक राजनीतिक साफ-सुथरी रहती है तो साफ सुथरे लोग राजनीति में आएंगे मिर्धा ने इस बात को भी दौरा की मार्मिक अपील करते हुए कहा कि नागौर ने मेरे परिवार को अलग पहचान भी मेरे परिवार ने नागौर को एक नई पहचान दी मुझे नागौर से बाहर चुनाव लड़ने के बाद भी कई मगर मैंने साफ मना कर दिया नागौर से चुनाव लड़ने का निर्णय किया ज्योति मिर्धा का जनसंपर्क अभियान देर रात्रि तक चलेगा


Conclusion:एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति मिर्धा के बीच जुबानी जंग जारी है आज ज्योति मिर्धा ने जमकर एनडी प्रत्याशी पर इशारों इशारों में हमला बोला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.