ETV Bharat / state

राजस्थान में बालिका शिक्षा प्रतिशत में हो रही बढ़ोतरी: सीएम गहलोत

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 11:08 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को नागौर दौरे (Chief Minister Ashok Gehlot in Nagaur) पर रहे जहां उन्होंने माली समाज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने 141 जोड़ों को आशीर्वाद दिया. कार्यक्रम के जनसभा में उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा की.

Ashok Gehlot reached the Mali Samaj mass marriage ceremony
Ashok Gehlot reached the Mali Samaj mass marriage ceremony

नागौर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज नागौर दौरे (Chief Minister Ashok Gehlot in Nagaur) पर रहे. यहां श्रीबालाजी स्थित बालाजी सेवा धाम स्थित मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और स्वर्ण कलश स्थापना समारोह में शामिल हुए. इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत माली समाज की तृतीय सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने परिणय सूत्र में बंधे 141 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.

कार्यक्रम के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माली समाज की ओर से आयोजित विवाह सम्मेलन की प्रशंसा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन बहुत अच्छी परंपरा है जो निरंतर जारी रहनी चाहिए. उन्होंने नवविवाहित जोड़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर उन्होंने माली समाज सहित अन्य समाज से सामाजिक एकता व भाईचारा बनाए रखने की भी अपील की.

Ashok Gehlot reached the Mali Samaj mass marriage ceremony

पढ़ें. बालाजी मंदिर पहुंचे सीएम गहलोत...श्रीबालाजी को उपतहसील बनाने की घोषणा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधन में सावित्री ज्योतिबा फुले के योगदान को भी याद किया. राजस्थान में बालिका शिक्षा प्रतिशत में बढ़ोतरी की भी गहलोत ने खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने यहां पर आमजन को कोरोना को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से आमजन के हितार्थ फ्री मेडिकल योजनाएं शुरू की गई हैं. मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य योजना के तहत लोगों को निशुल्क उपचार मिल रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, कोरोना गाइडलाइन की पालना करने पर फोकस किया.

नागौर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज नागौर दौरे (Chief Minister Ashok Gehlot in Nagaur) पर रहे. यहां श्रीबालाजी स्थित बालाजी सेवा धाम स्थित मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और स्वर्ण कलश स्थापना समारोह में शामिल हुए. इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत माली समाज की तृतीय सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने परिणय सूत्र में बंधे 141 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.

कार्यक्रम के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माली समाज की ओर से आयोजित विवाह सम्मेलन की प्रशंसा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन बहुत अच्छी परंपरा है जो निरंतर जारी रहनी चाहिए. उन्होंने नवविवाहित जोड़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर उन्होंने माली समाज सहित अन्य समाज से सामाजिक एकता व भाईचारा बनाए रखने की भी अपील की.

Ashok Gehlot reached the Mali Samaj mass marriage ceremony

पढ़ें. बालाजी मंदिर पहुंचे सीएम गहलोत...श्रीबालाजी को उपतहसील बनाने की घोषणा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधन में सावित्री ज्योतिबा फुले के योगदान को भी याद किया. राजस्थान में बालिका शिक्षा प्रतिशत में बढ़ोतरी की भी गहलोत ने खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने यहां पर आमजन को कोरोना को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से आमजन के हितार्थ फ्री मेडिकल योजनाएं शुरू की गई हैं. मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य योजना के तहत लोगों को निशुल्क उपचार मिल रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, कोरोना गाइडलाइन की पालना करने पर फोकस किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.