मकराना (नागौर). जिले में मंगलवार को घर पर बैठी युवती का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला समाने आया है. मकराना थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने मकराना थाना में उपस्थित होकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी सगाई की बातचीत सीकर में रहने वाले एक युवक के साथ चल रही थी. जोकि गत 12 सितंबर 2019 को शाम 4 बजे अपने एक अन्य साथी के साथ उसके घर पहुंचा. पीड़िता के अनुसार दोनों युवक योगेश और बुद्ध प्रकाश गाड़ी पर आए थे और मना करने के बावजूद जबरन उसका अपहरण कर ले गए.
इस दौरान पीड़िता लगातार जोर -जोर से चिल्लाने लगी और किसी ने भी उसकी नहीं सुनी. दोनों आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि जैसा तुमको कहा गया है, वैसा ही कहना वरना जान से मार देंगे. पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि योगेश ने शादी नही की, बल्कि योगेश ने उसके इच्छा के विरुद्ध बलात्कार किया.
पढ़ेंः नगौरः शहीद मुनीर खां के स्मारक का अनावरण
पीड़ित ने यह भी बताया कि दोनों आरोपी इसको बंदी बनाकर रखते थे और घर के बाहर जाने नही देते थे. कुछ दिनों बाद दोनों आरोपी अजमेर लेकर गए जहां पर इन दोनों ने पीड़िता से खाली कागज पर हस्ताक्षर करवाए. वहीं पीड़िता के साथ दोनों आरोपी मारपीट करते थे. पीड़िता ने बताया कि 8 दिसंबर 2019 को वह आरोपियों के चुंगल भाग निकली. जिसके बाद उसने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया. पुलिस ने आई.पी.सी की धारा 366, 345, 323 और 376 डी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.