ETV Bharat / state

नागौरः मकराना टंकी चौराहा पर फायरिंग का मामला, पूर्व मंत्री युनूस खान ने की हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग - Makrana News

नागौर के टंकी चौराहा क्षेत्र में मंगलवार को हुई फायरिंग मामले में हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पूर्व मंत्री युनूस खान बुधवार को पुलिस थाना पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने सहित मृतक एवं घायल के परिजनों को मुआवाजा देने की मांग की है. साथ ही सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की भी चेतावनी दी.

फायरिंग का मामला, Makrana News
मकराना टंकी चौराहा पर फायरिंग का मामला
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 2:19 AM IST

मकराना (नागौर). जिले के टंकी चौराहा क्षेत्र में मंगलवार शाम हुई फायरिंग के मामले में हमलावरों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है. यह मामला अब राजनीतिक रूप धारण करता हुआ नजर आ रहा है.

मकराना टंकी चौराहा पर फायरिंग का मामला

प्रदेश के पूर्व परिवहन मंत्री युनूस खान स्थानीय भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को पुलिस थाना मकराना पहुंचे. पूर्व मंत्री खान के साथ मकराना के पूर्व विधायक श्रीराम भीचर, भाजपा के जिला महामंत्री गिरधर पलोड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान, पूर्व पार्षद नाथुराम चौहान आदि कार्यकर्ता मकराना थाना पहुंचे. थाना में पूर्व मंत्री ने घटनाक्रम की जानकारी ली और हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर अधिकारियों से चर्चा की.

पढ़ें- नागौर में बदमाशों के हौसले बुलंद...फायरिंग में एक की मौत, एक घायल

मामले को लेकर एसपी पाठक ने बताया, कि हमलावारों की तलाश पुलिस की ओर से की जा रही है. नागौर जिले में नाकाबंदी कर हमलावारों की तलाश जारी है और लगातार पुलिस की ओर से अनेक स्थानों पर दबिश दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस शीघ्र ही हमलावरों को गिरफ्तार करने में सफल होगी.

पूर्व मंत्री युनूस खान ने कहा, कि बाजार में इस प्रकार से हमला होना एक गंभीर विषय है. ऐसी घटनाओं की रोकथाम को लेकर पुलिस को तत्परता से कार्रवाई करनी चाहिए. एसपी की ओर से दिए गए आश्वासन के बाद पूर्व मंत्री आश्वस्त नजर आए.

पढ़ें- नागौरः 15 मार्च को होने वाले 88 ग्राम पंचायतों में चुनाव के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू

जानकारी के अनुसार खान ने घटना स्थल टंकी चौराहा और आसपास के क्षेत्रों का भी जायजा लिया. साथ ही स्थानीय लोगों से भी घटना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंन कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े किए. साथ ही पूर्व मंत्री खान से सरकार से हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने सहित मृतक एवं घायल के परिजनों को मुआवाजा देने की मांग की है. साथ ही सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की भी चेतावनी दी.

मकराना (नागौर). जिले के टंकी चौराहा क्षेत्र में मंगलवार शाम हुई फायरिंग के मामले में हमलावरों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है. यह मामला अब राजनीतिक रूप धारण करता हुआ नजर आ रहा है.

मकराना टंकी चौराहा पर फायरिंग का मामला

प्रदेश के पूर्व परिवहन मंत्री युनूस खान स्थानीय भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को पुलिस थाना मकराना पहुंचे. पूर्व मंत्री खान के साथ मकराना के पूर्व विधायक श्रीराम भीचर, भाजपा के जिला महामंत्री गिरधर पलोड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान, पूर्व पार्षद नाथुराम चौहान आदि कार्यकर्ता मकराना थाना पहुंचे. थाना में पूर्व मंत्री ने घटनाक्रम की जानकारी ली और हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर अधिकारियों से चर्चा की.

पढ़ें- नागौर में बदमाशों के हौसले बुलंद...फायरिंग में एक की मौत, एक घायल

मामले को लेकर एसपी पाठक ने बताया, कि हमलावारों की तलाश पुलिस की ओर से की जा रही है. नागौर जिले में नाकाबंदी कर हमलावारों की तलाश जारी है और लगातार पुलिस की ओर से अनेक स्थानों पर दबिश दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस शीघ्र ही हमलावरों को गिरफ्तार करने में सफल होगी.

पूर्व मंत्री युनूस खान ने कहा, कि बाजार में इस प्रकार से हमला होना एक गंभीर विषय है. ऐसी घटनाओं की रोकथाम को लेकर पुलिस को तत्परता से कार्रवाई करनी चाहिए. एसपी की ओर से दिए गए आश्वासन के बाद पूर्व मंत्री आश्वस्त नजर आए.

पढ़ें- नागौरः 15 मार्च को होने वाले 88 ग्राम पंचायतों में चुनाव के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू

जानकारी के अनुसार खान ने घटना स्थल टंकी चौराहा और आसपास के क्षेत्रों का भी जायजा लिया. साथ ही स्थानीय लोगों से भी घटना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंन कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े किए. साथ ही पूर्व मंत्री खान से सरकार से हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने सहित मृतक एवं घायल के परिजनों को मुआवाजा देने की मांग की है. साथ ही सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की भी चेतावनी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.