ETV Bharat / state

नागौरः मकराना में चोरों ने कई दुकानों के तोड़े ताले, हजारों की नकदी पर किया हाथ साफ

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 3:39 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 5:30 PM IST

मकराना में चोरों ने करीब आधे दर्जन दुकानों को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने कई दुकानों से हजारों रुपये के सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

मकराना के दुकानों में चोरी, Theft in Makrana shops
मकराना में चोरों ने कई दुकानों में की चोरी

मकराना (नागौर). क्षेत्र एक बार फिर से चोरों ने अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि चोरों ने करीब आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़कर हजारों रुपये की नकदी और सामान पर साथ साफ कर दिया है. जानकारी के अनुसार पिछले एक महीने से इन चोरों के निशाने पर मेडिकल स्टोर सहित अन्य दुकानें हैं.

सोमवार रात चोरों ने गौडा बस मार्ग पर स्थित आई एस मार्केट में संचालित लक्ष्मी मीष्ठान भंडार के ताले तोड़ कर वहां रखी करीब 20 से 25 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. इसी दुकान में रखा गौ सेवा का गुल्लक भी चोर अपने साथ ले गए. गुल्लक में करीब 1 हजार से 1200 रुपये तक की राशि थी. मीष्ठान भंडार के मालिक ने बताया कि चोरों ने बैंक के दस्तावेज सहित चैक बुक भी चुरा ले गए. इसी प्रकार चोरों ने लगनशाह अस्पताल जूसरी मार्ग स्थित दो दुकानों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया.

पढ़ेंः पूर्व पार्षदों के टिकट कटने पर बोले राजेंद्र राठौड़- भाजपा में टिकट कटना और मिलना बड़ी बात नहीं

चोरों ने लगातार क्रमबद्ध तरीके से यहां की दुकानों के लगे शटरों के ताले और शटर को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरो ने एक फैंसी स्टोर से करीब हजारों हजार रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. स्टोर के मालिक मोहम्मद असलम पुत्र तुफैल मोहम्मद ने बताया कि चोरों ने दुकान के शटर को तोड़कर चोरी को अंजाम दिया. अकरम कोल्ड ड्रिंक्स के पास स्थित न्यू लाइफ मेडिकल स्टोर से चोरों ने हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया.

पढ़ेंः CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी पर करें कार्रवाई या हमें दे अधिकार

इसी प्रकार हरिजन मोहल्ला में रहने वाले ओम प्रकाश पुत्र प्रभुराम के निवास स्थान से चोरों ने 1500 किलो बाजरे की चोरी कर ली है. सूचना मिलने पर मकराना पुलिस के हैड कांस्टेबल मोहम्मद सईद मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. जिन्होंने घटना की जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज भी देखें. साथ ही उन्होंने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि चोरों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा और सामान की बरामदगी की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जायेगी.

मकराना में निकाली गई कोरोना जागरूकता रैली, बांटे 3 हजार 700 मास्क

कोविड-19 के जन आन्दोलन के तहत आमजन को जागरूक करने को लेकर मकराना नगर परिषद की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नगर परिषद मकराना के सानिध्य में मंगलवार को पुलिस प्रशासन और नगर परिषद कार्मिकों की ओर से संयुक्त रूप से वाहन रैली निकाली गई.

कोरोना जागरूकता रैली, Corona Awareness Rally
कोरोना जागरूकता रैली

रैली को आयुक्त संतलाल मक्कड़ और कार्यवाहक थानाधिकारी महेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस थाना से रवाना किया. इससे पूर्व नगर परिषद के आयुक्त ने रैली में शामिल कार्मिकों को मास्क वितरित करते हुए कहा कि शहर में कोई भी बिना मास्क के नहीं घुमे. नगर परिषद प्रशासन की ओर से शहर में एक लाख मास्क वितरित किये जायेगें. मास्क वितरण का कार्य नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी और उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी के निर्देश में किया जा रहा है.

पढ़ेंः सीकर नगर परिषद का दावा, दिवाली तक शहर में एक भी सड़क टूटी नहीं रहेगी

इन्हीं के निर्देशानुसार मंगलवार को पुलिस थाना से रैली निकाली गई. यह रैली पुलिस थाना से रवाना होकर बाईपास तिराहा, एलएमबी होटल, जयशिव चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए नगर परिषद कार्यालय पहुंची. रैली में ‘नो मास्क नो एंट्री’, 'कोरोना को भगाना है', 'मास्क को लगाना है', 'मास्क पहने, दो गज दूरी बनाए' के बैनर के साथ आमजन को जागरूक भी किया गया.

पढ़ेंः मकान के मुहूर्त से पहले ही चोरों ने बोला धावा, लाखों रुपए का सामान किया पार

इस अवसर पर यात्रियों और आमजन को 3 हजार 700 मास्क का वितरण किया गया. साथ ही परिषद की ओर से 1 हजार 690 स्टीकर चस्पा करते हुए कोरोना से बचाव को लेकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है. रैली में मकराना नगर परिषद के सहायक अभियन्ता राकेश कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक देवेंद्र सिंह राठौड़, सहायक निरीक्षक हीराराम सहित पुलिस थाना मकराना के पुलिसकर्मी मौजूद थे.

मकराना (नागौर). क्षेत्र एक बार फिर से चोरों ने अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि चोरों ने करीब आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़कर हजारों रुपये की नकदी और सामान पर साथ साफ कर दिया है. जानकारी के अनुसार पिछले एक महीने से इन चोरों के निशाने पर मेडिकल स्टोर सहित अन्य दुकानें हैं.

सोमवार रात चोरों ने गौडा बस मार्ग पर स्थित आई एस मार्केट में संचालित लक्ष्मी मीष्ठान भंडार के ताले तोड़ कर वहां रखी करीब 20 से 25 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. इसी दुकान में रखा गौ सेवा का गुल्लक भी चोर अपने साथ ले गए. गुल्लक में करीब 1 हजार से 1200 रुपये तक की राशि थी. मीष्ठान भंडार के मालिक ने बताया कि चोरों ने बैंक के दस्तावेज सहित चैक बुक भी चुरा ले गए. इसी प्रकार चोरों ने लगनशाह अस्पताल जूसरी मार्ग स्थित दो दुकानों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया.

पढ़ेंः पूर्व पार्षदों के टिकट कटने पर बोले राजेंद्र राठौड़- भाजपा में टिकट कटना और मिलना बड़ी बात नहीं

चोरों ने लगातार क्रमबद्ध तरीके से यहां की दुकानों के लगे शटरों के ताले और शटर को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरो ने एक फैंसी स्टोर से करीब हजारों हजार रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. स्टोर के मालिक मोहम्मद असलम पुत्र तुफैल मोहम्मद ने बताया कि चोरों ने दुकान के शटर को तोड़कर चोरी को अंजाम दिया. अकरम कोल्ड ड्रिंक्स के पास स्थित न्यू लाइफ मेडिकल स्टोर से चोरों ने हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया.

पढ़ेंः CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी पर करें कार्रवाई या हमें दे अधिकार

इसी प्रकार हरिजन मोहल्ला में रहने वाले ओम प्रकाश पुत्र प्रभुराम के निवास स्थान से चोरों ने 1500 किलो बाजरे की चोरी कर ली है. सूचना मिलने पर मकराना पुलिस के हैड कांस्टेबल मोहम्मद सईद मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. जिन्होंने घटना की जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज भी देखें. साथ ही उन्होंने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि चोरों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा और सामान की बरामदगी की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जायेगी.

मकराना में निकाली गई कोरोना जागरूकता रैली, बांटे 3 हजार 700 मास्क

कोविड-19 के जन आन्दोलन के तहत आमजन को जागरूक करने को लेकर मकराना नगर परिषद की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नगर परिषद मकराना के सानिध्य में मंगलवार को पुलिस प्रशासन और नगर परिषद कार्मिकों की ओर से संयुक्त रूप से वाहन रैली निकाली गई.

कोरोना जागरूकता रैली, Corona Awareness Rally
कोरोना जागरूकता रैली

रैली को आयुक्त संतलाल मक्कड़ और कार्यवाहक थानाधिकारी महेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस थाना से रवाना किया. इससे पूर्व नगर परिषद के आयुक्त ने रैली में शामिल कार्मिकों को मास्क वितरित करते हुए कहा कि शहर में कोई भी बिना मास्क के नहीं घुमे. नगर परिषद प्रशासन की ओर से शहर में एक लाख मास्क वितरित किये जायेगें. मास्क वितरण का कार्य नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी और उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी के निर्देश में किया जा रहा है.

पढ़ेंः सीकर नगर परिषद का दावा, दिवाली तक शहर में एक भी सड़क टूटी नहीं रहेगी

इन्हीं के निर्देशानुसार मंगलवार को पुलिस थाना से रैली निकाली गई. यह रैली पुलिस थाना से रवाना होकर बाईपास तिराहा, एलएमबी होटल, जयशिव चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए नगर परिषद कार्यालय पहुंची. रैली में ‘नो मास्क नो एंट्री’, 'कोरोना को भगाना है', 'मास्क को लगाना है', 'मास्क पहने, दो गज दूरी बनाए' के बैनर के साथ आमजन को जागरूक भी किया गया.

पढ़ेंः मकान के मुहूर्त से पहले ही चोरों ने बोला धावा, लाखों रुपए का सामान किया पार

इस अवसर पर यात्रियों और आमजन को 3 हजार 700 मास्क का वितरण किया गया. साथ ही परिषद की ओर से 1 हजार 690 स्टीकर चस्पा करते हुए कोरोना से बचाव को लेकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है. रैली में मकराना नगर परिषद के सहायक अभियन्ता राकेश कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक देवेंद्र सिंह राठौड़, सहायक निरीक्षक हीराराम सहित पुलिस थाना मकराना के पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Last Updated : Oct 20, 2020, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.