मकराना (नागौर). जिले के मकराना उपखंड के ग्राम मामडोली में मंगलवार को बीएसएफ जवान सुगनाराम प्रजापत को नम आंखों से उनके पैतृक ग्राम ने विदाई दी गई. बताया जा रहा है कि जवान सुगनाराम प्रजापत कश्मीर में तैनात थे, जिनका दो दिन पूर्व ही हृदयाघात हो जाने से आकस्मिक निधन हो गया था, जिसके बाद उन्हें उनके पैतृक गांव लाया गया था.
उनके निधन के बाद उन्हें सोमवार को श्रीनगर से दिल्ली होते हुए उनका पार्थिव शरीर बीती देर रात वायु मार्ग के माध्यम से जयपुर पहुंचा था. जहां से पार्थिव शरीर सड़क मार्ग के माध्यम से अल सुबह परबतसर पहुंचा. इसके बाद बोरावड सबलपुर होते हुए पैतृक ग्राम मामडोली लगभग सुबह 10 बजे के करीब पहुंचा. जहां पर परिवार सहित ग्रामीण लोगों ने सुगनाराम के अंतिम दर्शन करते हुए उन्हें नम आंखों से विदाई दी.
पढ़ें- किसानों की राह हुई आसान, काश्तकारों को राजस्व रिकॉर्ड नकल और नामांतरण के लिए नहीं होगा भटकना
इस दौरान मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, पूर्व विधायक श्रीराम भींचर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. जहां ग्रामीणों ने उन्हें पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके बाद गांव के एक खेत में भारत माता की जयकारे के साथ अंत्येष्टि पहुंची. इसके बाद हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान जवान सुगनाराम के पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी.