नागौर. जिले के 9 निकायों में 28 जनवरी को चुनाव होना है. 9 निकायों के 315 वार्ड मे 1605 उम्मीदवारों की तरफ से कुल 2091 नांमाकन दाखिल हुए थे, जिसमें में 561 आवेंदन निरस्त कर दिया गया है. अब जिले में 1530 नाम निर्देशन पत्र पर 1367 उम्मीदवार मैदान में हैं.
एडीएम मनोज कुमार ने बताया कि जिले के सभी 9 निकायों से कुल 80 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है. नागौर नगर परिषद चुनाव के लिए यहां 26 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं. मनोज कुमार ने बताया कि नाम वापसी का अंतिम दिन मंगलवार को है. मंगलवार दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की जा सकती है.
पढ़ें- नागौर में भाजपा को बड़ा झटका...पार्टी प्रत्याशी मो. अमीर ने वापस लिया नाम
नागौर जिले के 9 नगर निकायों से सोमवार को 80 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. नागौर नगर परिषद वार्ड संख्या 35 से भाजपा प्रत्याशी मोहम्मद आमिर और वार्ड संख्या 23 से कांग्रेस प्रत्याशी मुरली मनोहर ने अपना नाम वापस ले लिया है. निकाय चुनाव में नाम वापसी का मंगलवार को अंतिम दिन है.
नागौर जिले के नागौर नगर परिषद, डेगाना, कुचामन, कुचेरा, लाडनू, मेड़ता सिटी, मूंडवा और परबतसर में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को बागियों से कड़ी चुनौती मिल रही है.