नागौर. देश में होने वाले लोकसभा आम चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे जिले की राजनीति में उठा-पटक का दौर शुरू होने लगा है. ऐसा ही एक वाक्या बुधवार को जिले के परबतसर में देखने को मिला.
जब भाजपा के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी की नागौर सीट से दावेदारी पर ही सवाल खड़े करते हुए हंगामा कर दिए. इस दौरान प्रदेश के पूर्व परिवहन मंत्री यूनुस खान भी मंच पर मौजूद रहे.
दरअसल, भाजपा के प्रवास कार्यक्रम के तहत परबतसर के मीरा गार्डन में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई थी. इसमें पूर्व मंत्री यूनुस खान, महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सुनीता, हरीश कुमावत और परबतसर के पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया मौजूद थे. बैठक में लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर रायशुमारी चल रही थी. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री सीआर चौधरी को फिर से टिकट देने की इच्छा जाहिर की, जिस पर कुछ कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया. विरोध इस कदर हुआ कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. बाद में वरिष्ठ पदाधिकरियों ने बीच-बचाब कर मामला शांत करवाया.
इसके बाद भी कई कार्यकर्ताओं ने सीआर चौधरी को टिकट देने पर विरोध करने की बात कही. कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके अलावा पार्टी किसी को भी टिकट दे हम साथ देंगे. हालांकि, अब इस पूरे घटनाक्रम पर पार्टी के आला नेता चुप्पी साधे हुए हैं.