मकराना (नागौर). अजमेर रेंज के IG हवा सिंह घुमरिया ने सोमवार को मकराना पहुंचकर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जिला पुलिस के अधिकारियों की एक बैठक भी ली. साथ ही स्थानीय पुलिस थाना में लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पुलिस प्रशासन द्वारा मकराना क्षेत्र में की गई व्यवस्थाओं को लेकर IG घुमरिया ने संतोष व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने शहर की संकरी गलियों में जाकर भी लॉकडाउन की स्थिति देखी और कहा कि लॉकडाउन का मकराना में लोग अच्छी तरह से पालन कर रहे हैं. मकराना में लॉकडाउन की स्थिति काफी बेहतर है. प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वे लॉकडाउन का पालन करें.
पढ़ें- Exclusive: बिजली बिल, फिक्स चार्ज माफ करने पर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला की दो टूक
आईजी ने कहा कि लोगों को आवश्यक सेवाएं मिल रही हैं, घर-घर जाकर लोगों को राशन सामग्री सहित अन्य सेवाएं दी जा रही हैं. लोगों की अतिआवश्यक सेवाओं को लेकर वे जिला कलेक्टर से भी बात करेंगे. उन्होंने आम जनता से कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में कोरोना की कड़ी को तोड़ना है तो लोग अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें. तब ही कोरोना की कड़ी टूट सकती है.
उन्होंने मकराना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को लॉकडाउन को लेकर व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार को लेकर कहा कि मकराना में अब तक पुलिस के द्वारा जो भी कार्य किए गए हैं, वो संतोषप्रद हैं. साथ ही नाकाबंदी के दौरान बाहर से आने वालों के प्रति किसी भी प्रकार से रियायत नहीं बरती जाए. गहनता से जांच करने सहित पूछाताछ किए जाने के बाद आवश्यक होने पर आइसोलेट या होम आइसोलेट करवाये जाने की कार्रवाई करें.
पढ़ें- SPECIAL: अगर आप भी कर रहे हैं इन 5 विषयों की तैयारी, तो ये WEBSITE बन सकती है मददगार
वहीं नागौर एसपी डॉ. विकास पाठक ने आईजीपी घुमरिया को मकराना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से की गई विशेष व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शहर की तंग गलियों में ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. इस के साथ ही आईजीपी ने ड्रोन से निगरानी व्यवस्था को भी देखा और संतोष व्यक्त किया. इस दौरान आईजी साथ डीडवाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार आर्य, पुलिस उप अधीक्षक सुरेश कुमार सांवरिया, थानाधिकारी जितेंद्र चारण सहित पुलिस जाप्ता मौजूद था.