नागौर. अजमेर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया मंगलवार को सुबह नागौर पहुंचे. यहां पुलिस लाइन में आईजी घुमरिया ने पुलिस जवानों की संपर्क सभा ली. इस मौके पर आईजी ने पुलिस अधिकारियों और जवानों का उत्साहवर्धन किया और जिलेभर में कानून व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा भी की.
आईजी ने नागौर के पुलिस अधिकारियों और जवानों से कहा कि काम के दौरान किसी भी तरह का तनाव लेने की दरकार नहीं है. उन्होंने जवानों की व्यक्तिगत समस्याओं को भी सुना और उनके निस्तारण में भी हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. किसी भी तरह के अपराध की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंचे. इसके लिए आईजी घुमरिया ने जवानों को शहर के हर मोहल्ले और हर गांव-ढाणी के जागरूक और लोगों के साथ नियमित संपर्क रखने के भी निर्देश दिए. आईजी ने कहा कि इससे अपराध होने पर तो पुलिस को सूचना मिलेगी ही. साथ ही अपराध को रोकने में भी पुलिस को मदद मिलेगी. एसपी डॉ विकास पाठक और एएसपी रामकुमार कस्वां से नागौर में दलित युवकों के उत्पीड़न के मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई और अब तक कि प्रगति की जानकारी भी ली.
यह भी पढ़ें. नागौर कांड: कांग्रेस की जांच कमेटी ने पायलट को सौंपी रिपोर्ट, SP की कार्यशैली पर उठे सवाल
इसके बाद आईजी ने एसपी ऑफिस में पुलिस अधिकारियों को बैठक ली. जिसमें जिले में अपराध की प्रकृति और आपराधिक मामलों की समीक्षा की. पत्रकारों से बातचीत में आईजी ने कहा कि नागौर में दलित युवकों के साथ जो घटना हुई है, वह स्वीकार्य नहीं है. पुलिस ने अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकि बचे हुए आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने में पुलिस के साथ ही आमजन की भी अहम भागीदारी है. इसलिए आमजन को जागरूक होकर ऐसे मामलों में पुलिस को जानकारी और सूचना साझा करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें. नागौर और जैसलमेर के बाद अब सिरोही में दलित छात्र से मारपीट का VIDEO VIRAL
आपको बता दें कि नागौर में दलित युवकों के उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद अजमेर रेंज आईजी पद से संजीव कुमार नार्जरी को हटाकर उनकी जगह हवासिंह घुमरिया को लगाया गया है. पदभार संभालने के बाद हवासिंह घुमरिया का नागौर में यह पहला दौरा है.