कुचामन (नागौर). शहर में सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई के दौरान टीम ने लेपटॉप, मोबाइल, सहित सट्टेबाजी में काम मे आने वाले उपकरण बरामद किए है. साथ ही लाखों रूपये के हिसाब की डायरी भी पुलिस को मौके से मिली है.
पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ के मुताबिक आईपीएल शुरू होने के साथ ही कुचामन क्षेत्र में सट्टेबाजों के सक्रिय होने की सूचनाएं लगातार मिल रही थीं. ऐसे में डीएसटी टीम को विशेष निर्देश देकर कार्रवाई कराई गई है. डीएसटी टीम ने पहली कार्रवाई में कुचामन के गोशाला बीड के पास छापेमारी की जहां मशहूर क्रिकेट बुकी कुंजबिहारी के लिए काम करता एक सट्टाबाज पकड़ा गया.
इसी सिलसिले में क्रिकेट बुकी देवा गुर्जर और शिवराज गुर्जर का ठिकाना भी डीएसटी टीम के रडार से बच नहीं पाया. शहर के बुडसू रोड स्थित ठिकाने पर टीम ने छापेमारी की. बता दें कि पिछले दिनों आईपीएल के शुरू होने से पहले ही कुचामन में सट्टेबाजी की खबरे नागौर जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड तक पहुंची तो उन्होंने यकीन दिलाया था कि आईपीएल के दौरान सटोरियों पर कार्रवाई की जाएगी. डीएसटी टीम ने दोनों सटोरियों के ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए IPL T- 20 क्रिकेट मैच में सट्टा करने वाले 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कुचामन के सट्टेबाजों के तार जयपुर, अजमेर, सुजानगढ़, मुम्बई,लाडनूं, नोखा, बिलाड़ा, पीपाड़,से जुड़े हैं. जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. गिरफ्तार किए गए सटोरियों को गुरूवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.