मकराना (नागौर). जिले के मकराना थाना क्षेत्र के बुडसु टोल नाका के पास गुरुवार सुबह बोलेरो और बाइक की जबरदस्त टक्कर में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मकराना पुलिस के अधिकारी मय जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 27 वर्षीय विकास शर्मा पुत्र रामकल्याण शर्मा निवासी आंधी बटहरी थाना जमरावगढ़ जयपुर के रूप में हुई है. मृतक जोधपुर से बाइक पर आ रहा था. जब वह बुडसू टोल नाका के पास पहुंचा तो उसकी एक बोलेरो से टक्कर हो गई. इस टक्कर के साथ ही बाइक पर सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ेंः कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा जयपुर का करधनी इलाका
इस घटना के बाद यहां पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. भीड़ में मौजूद युवाओं ने घटना के बारे में मकराना पुलिस के अधिकारियों को जानकारी दी. जिसके बाद मकराना थाने के हेड कांस्टेबल मोहम्मद सईद मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.
घटना स्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस ने बोलेरो और बाइक को अपने कब्जे में लिया. साथ ही शव को मकराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया. वहीं मृतक के परिजनों के आने पर ही शव का पोस्टमार्टम करवाए जाने की कार्रवाई की जायेगी.