नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 800 के पार पहुंच गया है. जबकि जिले में अबकतक कोरोना से 52 लोगों की मौत हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग के आंकड़े अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 28 मामले नागौर ब्लॉक में आए हैं. जबकि मेड़ता में 20, डीडवाना में 13 और मूंडवा में 10 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं.
इसी तरह कुचामन में 8, लाडनूं व जायल में 4-4, डेगाना में 2 और रियांबड़ी, परबतसर और मकराना में एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला है. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 5,754 हो गई है. जिसमें से 52 लोगों की मौत हो गई है.
पढ़ें: पाली: जिला कलेक्टर ने ली उद्यमियों की बैठक
नागौर में अभी तक 4,887 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं सोमवार को 54 मरीज स्वस्थ हुए हैं, फिर भी जिले में कोरोना संक्रमण के अभी भी एक्टिव केस हैं. साथ ही सक्रिय मरीजों में से नागौर ब्लॉक जिले में पहले पायदान पर है, जहां 193 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं.
जबकि कुचामन में 45, मकराना में 27, मेड़ता में 158, डीडवाना में 108, लाडनूं में 94, डेगाना में 45, जायल में 33, परबतसर में 40, मूंडवा में 42 और रियांबड़ी में 30 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं.