नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी जारी है. गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 80 नए मामले आने के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 4 हजार से ऊपर पहुंच गया है. जबकि सक्रिय संक्रमितों की संख्या भी 700 से ऊपर है.
चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिले में कोरोना संक्रमण के जो 80 मामले सामने आए हैं. उनमें सबसे ज्यादा 22 मामले नागौर ब्लॉक के हैं. जबकि डीडवाना में 20, मेड़ता में 13 और मूंडवा में 9 नए मरीज संक्रमित मिले हैं. इसी तरह लाडनूं में 6, जायल में 2, रियांबड़ी में 5, कुचामन में 1 और डेगाना में कोरोना संक्रमण के 2 मामले आज सामने आए हैं.
पढ़ें- किसान महापंचायत अध्यक्ष रामपाल जाट ने की केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 4,058 हो गई है. हालांकि, इनमें से 3,305 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. लेकिन अभी भी जिले में कोरोना संक्रमण के 700 सक्रिय मरीज हैं. आज स्वस्थ होने के बाद 62 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.
विभागीय आंकड़ों के अनुसार, जिले से अब तक 96,743 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इनमें से 1,415 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. इनमें गुरुवार को भेजे गए 1048 सैंपल भी शामिल हैं. जिले में कोरोना संक्रमण की दर 4.39 फीसदी और मृत्युदर 1.08 फीसदी है. जबकि रिकवरी रेट 81.44 फीसदी है.