नागौर: जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक तेजी से बढ़ रहा है. जिले में 30 सितंबर को कोरोना के 84 नए मरीज मिले थे. जबकि गुरुवार को 67 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है. गुरुवार को मिले नए मरीजों के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,836 हो गई है.
इनमें से 46 मरीज दम तोड़ चुके हैं. जबकि जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 700 से के पार हो गई है.
इन जगहों में मिले मरीज
चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि गुरुवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 67 नए मरीज सामने आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 16 मरीज मेड़ता ब्लॉक में मिले हैं. जबकि नागौर और लाडनूं ब्लॉक में भी 10-10 मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा कुचामन में 8, डीडवाना में 7, जायल में 6, डेगाना और मकराना में 4-4 और रियांबड़ी में 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.जबकि गुरुवार को 106 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
विभागीय आंकड़े बताते हैं कि नागौर ब्लॉक में सबसे ज्यादा 288 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं. जबकि कुचामन में 27, मकराना में 57, मेड़ता में 82, डीडवाना में 97, लाडनूं में 68, डेगाना में 37, जायल में 41, परबतसर में 28, मूंडवा में 31 और रियांबड़ी में 5 पॉजिटिव मरीज हैं. इनमें से अधिकतर घर पर क्वॉरेंटाइन हैं. जिले में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 5.23 फीसदी हो चुकी है. जबकि मृत्युदर 0.95 फीसदी है. वहीं मरीजों के स्वस्थ होने की दर 83.31 प्रतिशत है.