नागौर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 479 हो गई है. लेकिन नागौर में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को 55 मरीज स्वस्थ होने पर संस्थागत क्वॉरेंटाइन किए गए. वहीं, गुरुवार को नागौर में कोरोना वायरस के 4 नए मामले भी सामने आए हैं, जो प्रवासी मजदूर हैं.
नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि परबतसर के मोरियाना, डीडवाना के खुनखुना, कुचामन और मेड़ता के गगराना में एक-एक कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. नागौर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 479 हो गया है.
पॉजिटिव मरीजों में से अब तक 384 मरीज ठीक होकर अस्पताल आइसोलेशन से संस्थागत क्वॉरेंटाइन किए जा चुके हैं. जिसके बाद जिले भर में महज 95 एक्टिव केस बचे हैं, जिनका उपचार जारी है. नागौर के कृषि महाविद्यालय में बनाए गए कोविड केयर सेंटर से 37 मरीज, राजकीय अस्पताल कुचामन सिटी से 16, नागौर JLN अस्पताल से एक, बांगड़ अस्पताल डीडवाना से एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें संस्थागत क्वॉरेंटाइन करने के लिए रिलीव कर दिया गया.
पढ़ें- हद है! झालावाड़ में बिना सैंपल लिए ही 3 युवकों की Corona रिपोर्ट आई Negative
नागौर जिले में कोरोना वायरस के 8 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है. वहीं, अब जिले में 95 कोरोना पॉजीटिव मरीज शेष बचे हैं. जिनका उपचार गाइडलाइन के मुताबिक और होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक पद्धति से भी किया जा रहा है. नागौर जिला मुख्यालय के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल सहित डीडवाना, कुचामन, मकराना, परबतसर, खिवसर, डेगाना, मेड़ता, जायल के राजकीय अस्पतालों में 211 नए सैंपल लिए गए है.
बता दें कि कोरोना पर चारों तरफ से आ रही निराशाजनक खबरों के बीच ये खबर राहत भरी है. जिले में मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, अब जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 70 फीसदी के करीब पहुंच गया है.