नागौर. सेना भर्ती से जुड़े अधिकारियों ने गर्मी से बचने के लिए कुछ समय परिवर्तन किया है लेकिन फिर भी तापमान इतना ज्यादा है कि सेना भर्ती में आए युवाओं को काफी दिक्कतें हो रही है आज भी डीडवाना और खींवसर तहसील की दौड़ के दौरान चार युवक बेहोश होकर गिर गए. जिन्हें सेना के अधिकारियों ने ट्रेक से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिया गया 2 युवाओं की स्थिति को देखते हुए अस्पताल भेजा गया.
सेना भर्ती सोमवार से शुरू हुई थी जिसमें जायल और लाडनूं के युवाओं ने दौड़ लगाई थी. हैरानी की बात है कि डीडवाना और खींवसर के 5242 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया और 1600 मीटर दौड़ में 4094 ही युवा भर्ती रैली में भाग लेने नागौर पहुंचे और जिसमें 347 युवा ही दौड़ में सफल रहे. माना जा रहा है कि यह सब तेज गर्मी के कारण हो रहा है.
युवा गर्मी के चलते अपनी परफॉर्मेंस ठीक तरीके से नहीं दे पा रहे हैं यह बात सेना भर्ती के लिए आए भर्ती अधिकारी कर्नल G.D.S.गिल ने भी मानी है. कहीं ना कहीं गर्मी युवाओं को परेशान कर रही है हालांकि उन्होंने तेज गर्मी से युवाओं को बचाने के लिए रजिस्ट्रेशन के समय के साथ-साथ समय भी कल परिवर्तन किया है और सूर्योदय से पहले दौड़ पुरानी पूरी कराने का आदेश भी जारी है.
दूसरी ओर दस्तावेजों की जांच में कुछ अभ्यर्थियों की जाति प्रमाण पत्र नहीं होने से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वहीं एक अभ्यर्थी के दस्तावेज में कमियां पाय जाने से निकाल दिया. 12 जून को डेगाना, परबतसर और रियांबडी के युवाओं की दौड़ होगी.