नागौर. जिले के ईनाणा गांव में हुए एक भीषण हादसे में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा सोमवार देर रात का है. बता दें, कि एसयूवी सवार सभी लोग नागौर जिले के ही पालड़ी जोधा गांव के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
यहां से उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि हादसे के वक्त कार में अर्जुन राम (35), प्रताप सिंह (38), सांवर सिंह (23), भरत सिंह (30) और सरवण गिरी (45) सवार थे. सभी नागौर जिले के ही कुचेरा थाने के पालड़ी जोधा के निवासी बताए जा रहे हैं, जिनकी कार देर रात मूंडवा थाने के पास अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई.
पढ़ेंः बाड़मेर में तेज रफ्तार ने ली 2 युवकों की जान, 2 अन्य घायल
इस हादसे में अर्जुन, प्रताप सिंह और सांवर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि भरत और सरवण गिरी को नागौर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है, फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उधर, पुलिस का कहना है कि हादसे में मृत तीनों लोगों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं.