नागौर. जिले में कोरोना की रफ़्तार बरकरार है. हर गुजरते दिन के साथ संक्रमितों की तादाद में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा हैं. एक दिन पहले आई रिपोर्ट में जिले में 172 नए मरीज मिले हैं, तो 178 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने और जिलेभर में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के विषय पर जिला कलेक्टर नागौर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने नागौर के जेएलएन अस्पताल के वार रूम में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली.
पढ़ें: नागौर में ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई तो सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर 3 दिन में जुटाये 6.60 लाख
इसके अलावा जिले भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या पर लगाम लगे. इसके लिए जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग और आशा सहयोगिनी की टीम को घर-घर जाकर सर्वे करने और संदिग्धों को मेडिकल किट वितरित करने की योजना पर काम करना शुरू किया है. जिला कलेक्टर ने बताया कि अब तक तकरीबन 1 लाख मेडिकल किट जिले भर में वितरित किए जा चुके हैं.
बैठक में जिलेभर के अस्पतालों में उपचार और कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता पर भी चर्चा की गई. वहीं, कोरोना की पहली लहर शुरू होने से लेकर अब तक जिले में 14291 मरीज मिले हैं. इनमें से 12 हजार 545 मरीज इलाज के बाद इस बिमारी से निजात पा चुके हैं और अब पूरी तरह स्वस्थ हैं. इस दौरान 132 लोगों ने अपनी जान गवाई है जो कि कुल संक्रमण के आंकड़े के लिहाज से एक फीसदी से भी कम है. जिले में अभी एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1614 है.