नागौर. एक बार फिर से जिले में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ नागौर पुलिस को सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं.
नागौर के मानासर वल्लभ तिराहे मुंडवा रोड पर विशेष नाकाबंदी करते हुए बेवजह घूमने वालों के चालान बनाए गए हैं. ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ नागौर पुलिस ने सख्त एक्शन लेने की तैयारी कर ली है. एसपी स्वेता धनखड़ के आदेश के बाद इसी कड़ी में कार्रवाई का अभियान शुरू किया गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को सख्ती की जा रही है. नागौर जिलें मे आई रिपोर्ट में भी जिले में 167 नए मरीज मिले हैं. कोरोना संक्रमण के कारण 1 मरीज की मौत भी हुई है.
पिछले साल पूरे अप्रैल महीने में 4 मौतें हुई थीं. 2021 में अप्रैल महीने के 27 दिन में ही मौतों का आंकड़ा 21 तक पहुंच गया. जबकि एक्टिव संक्रमितों की संख्या अब रिकॉर्ड 1210 तक पहुंच गई. अब तक कोरोना के चलते 120 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तो वहीं 11507 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.