ETV Bharat / state

दो सरकारी स्कूलों में 1 दर्जन छात्र कोरोना पॉजिटिव, शिक्षा विभाग और अभिभावकों में हड़कंप - नागौर में 12 स्कूली छात्र कोरोना पॉजिटिव

नागौर के जायल ब्लॉक में दो सरकारी स्कूलों में एक दर्जन विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर शिक्षा विभाग और क्षेत्र के अभिभावकों में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक जायल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 2 तथा बड़ी खाटू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

nagaur corona case increased, नागौर में कोरोना के 12 नए मामले
12 छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 3:46 PM IST

नागौर. जिले सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ने की बात सामने आ रही थी. यही वजह थी कि प्रदेश सरकार ने स्कूल नहीं खोले थे. लेकिन स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति के बाद अब फिर से कोरोना सिर उठाने लगा है. कोरोना ने जिले में फिर से हमला बोल दिया है. जिले के जायल ब्लॉक में दो सरकारी स्कूलों में एक दर्जन विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

12 छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव

छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर शिक्षा विभाग और क्षेत्र के अभिभावकों में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक जायल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो तथा बड़ी खाटू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन दोनों विद्यालयों में विद्यार्थियों की 25 जनवरी को रैंडम सैम्पल लिए गए थे. कोरोना जांच के बाद आई रिपोर्ट में दोनों स्कूलों के एक दर्जन विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे जिले के दोनों राजकीय विद्यालय के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने को लेकर विभाग व अभिभावकों में हड़कंप मच गया है.

पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद बोले- कोरोना काल में सटीक फैसलों से लाखों देशवासियों की जान बची

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छात्रों के कोरोना पॉजिटिव आने को लेकर स्कूलों में कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालना करने के आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. हालांकि रोजाना आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना अपने अंतिम दौर में है और मरीजों की संख्या लगातार घट रही है लेकिन एक साथ बच्चों के पॉजिटिव आने से पूरे जिले में अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है.

नागौर जिले में 10 हजार 243 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. वहीं अस्पताल आइसोलेशन से 10 हजार 83 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं जबकि वर्तमान में डेगाना लाडनू मूंडवा परबतसर सहित अन्य ब्लॉकों में 160 संक्रमित मरीजों का उपचार जारी है. अब तक नागौर जिले में 96 मरीजों की मौत हो चुकी है.

नागौर. जिले सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ने की बात सामने आ रही थी. यही वजह थी कि प्रदेश सरकार ने स्कूल नहीं खोले थे. लेकिन स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति के बाद अब फिर से कोरोना सिर उठाने लगा है. कोरोना ने जिले में फिर से हमला बोल दिया है. जिले के जायल ब्लॉक में दो सरकारी स्कूलों में एक दर्जन विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

12 छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव

छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर शिक्षा विभाग और क्षेत्र के अभिभावकों में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक जायल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो तथा बड़ी खाटू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन दोनों विद्यालयों में विद्यार्थियों की 25 जनवरी को रैंडम सैम्पल लिए गए थे. कोरोना जांच के बाद आई रिपोर्ट में दोनों स्कूलों के एक दर्जन विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे जिले के दोनों राजकीय विद्यालय के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने को लेकर विभाग व अभिभावकों में हड़कंप मच गया है.

पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद बोले- कोरोना काल में सटीक फैसलों से लाखों देशवासियों की जान बची

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छात्रों के कोरोना पॉजिटिव आने को लेकर स्कूलों में कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालना करने के आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. हालांकि रोजाना आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना अपने अंतिम दौर में है और मरीजों की संख्या लगातार घट रही है लेकिन एक साथ बच्चों के पॉजिटिव आने से पूरे जिले में अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है.

नागौर जिले में 10 हजार 243 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. वहीं अस्पताल आइसोलेशन से 10 हजार 83 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं जबकि वर्तमान में डेगाना लाडनू मूंडवा परबतसर सहित अन्य ब्लॉकों में 160 संक्रमित मरीजों का उपचार जारी है. अब तक नागौर जिले में 96 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.