कोटा. जिले में कथित राम मंदिर जमीन घोटाले में सियासत तेज हो गई है. इसको लेकर शुक्रवार को रामधाम के सामने सजीव राम की झांकी के साथ यूथ कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना मौन धारण करके दिया गया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेंद्र दर्शन सिंह मौजूद रहे.
राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से खरीदी जमीन को लेकर यूथ कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के आरोप जड़े हैं. मामले को लेकर कोटा में राष्ट्रीय सचिव मितेंद्र दर्शन सिंह और जिला अध्यक्ष श्याम सिंह यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राम धाम आश्रम के बाहर मौन धरना देकर अपना विरोध जताया. जिसमें भगवान श्री राम की सजीव झांकी भी सजाई गई. ये धरना करीब एक घंटा तक दिया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जमीन खरीदने में बड़ा घोटाला हुआ है, जिसकी जांच होनी चाहिए. पांच से दस मिनट के अंतराल में दो करोड़ की जमीन को 20 से पच्चीस करोड़ की कर दी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोरोना वायरस से लोग त्रस्त हैं. कई परिवार उजड़ गए. ऐसे में भी भाजपा इस प्रकार का खिलवाड़ कर रही है.
यह भी पढ़ें. राजस्थान संविदा कर्मी भर्ती Scam : जानें कैसे हुआ घूस के इस खेल का पर्दाफाश, कौन है 'गुरूजी' ?
बीजेपी पर गुमराह कर पैसा हड़पने का आरोप
इसके साथ ही राष्ट्रीय सचिव मितेंद्र दर्शन सिंह ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोटा के अलावा देश से राम मंदिर के नाम पर करोड़ों का चंदा इकट्ठा किया गया. जो कि लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राम आदर्शवादी थे, जो सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलने वाले थे. इसी के लिए अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सर्वधर्म को एक करने के लिए इसका निर्माण किया जाना है. ऐसे में भाजपा लोगों को गुमराह कर उनसे पैसा हड़पने का कार्य कर रही है. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश आहूजा, यश मालवीय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
भीलवाड़ा में शिव सेना का प्रदर्शन
भीलवाड़ा में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर शुक्रवार को शिव सेना ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने राम मंदिर ट्रस्ट पर घोटाले का आरोप लगाया. प्रदर्शन के बाद शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें उन्होंने घोटाले की जांच करवाकर दोषियों को सजा देने की मांग की है.
शिवसेना के जिला प्रमुख आशीष जोशी का कहना है कि राम मंदिर निर्माण के लिए ली गई जमीन पर हाल ही में जो ट्रस्ट पर घोटाले के आरोप लग रहे हैं. उसके कारण हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही है. जिसके विरोध में शुक्रवार को हमने जिलाधीश कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. हमारी मांग है कि पूरे मामले की स्पष्ट जांच करवाई जाए. यदि इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.