ETV Bharat / state

कोटा: 500 रुपये लेने के लिए हाईटेंशन टावर के टॉप पर चढ़ा युवक, किया खूब ड्रामा - कोटा न्यूज

कोटा में एक युवक नशे की धुत में हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया. जिसके बाद उसने खूब ड्रामा किया. पुलिस प्रशासन को उसको टावर से उतारने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Youth climbed on hypertension electric tower, कोटा न्यूज
कोटा में टावर पर चढ़ा युवक
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 1:56 PM IST

कोटा. जिले में पिछले कुछ दिनों से मोबाइल टावर और पानी टंकी पर चढ़ने का जैसे ट्रेंड चल रहा है. एक बार फिर अनंतपुरा थाना इलाके के गोबरिया बावड़ी में एक युवक बिजली की बिजली की हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया. नशे में धुत युवक ने टावर पर चढ़कर खूब ड्रामा किया.

युवक राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RVPNL) की 132 हजार केवी की हाईटेंशन टावर के टॉप पर पहुंच गया. मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर बिजली सप्लाई को रोका गया. वहीं लोगों ने अनंतपुरा थाना पुलिस को सूचना दी.

कोटा में टावर पर चढ़ा युवक

स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक राजू के मालिक ने उसे काम के पैसे नहीं दिए. इसके बाद वो टावर पर चढ़ गया. मौके पर पहुंची पुलिस को युवक को पोल से उतारने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. नगर निगम की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस और नगर निगम की टीम की काफी समझाइश के बाद युवक पोल से नीचे उतरा. जिसके बाद उसने लोगों से 500 रुपए की मांग की. जिसके बाद स्थानीय पार्षद ने उसे 500 रुपए दिए. पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें. Property विवाद में टंकी पर चढ़ी महिला, ससुराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

बीते 15 दिनों में चौथी घटना

शहर में बीते 15 दिनों में मोबाइल टावर और पानी की टंकी पर चढ़ने की यह चौथी घटना है. इसके पहले महावीर नगर थाना इलाके में एक युवक जब्त हुई बाइक को छुड़ाने के लिए टावर पर चढ़ गया था. ये युवक घटना के 3 दिन बाद दोबारा इसी मांग को लेकर फिर टावर पर चढ़ गया. वहीं शनिवार को कॉमर्स कॉलेज रोड पर एक महिला अपने 14 साल के बेटे को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गई थी. क्योंकि उसके ससुराल पक्ष वाले पति को प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं दे रहे थे.

Youth climbed on hypertension electric tower, कोटा न्यूज
मौके पर जमा भीड़

एडीएम सिटी ने टावर टंकियों की सुरक्षा पुख्ता रखने के निर्देश दिए

इस तरह की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एडीएम सिटी आरडी मीणा ने शहर के टावर पर सुरक्षा गार्ड लगाने के निर्देश दिए थे. साथ ही पीएचईडी के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि पानी की टंकियों पर चढ़ने की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त कदम उठाए जाएं. ऐसा नहीं करने पर इन विभागों और मोबाइल टावर कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

कोटा. जिले में पिछले कुछ दिनों से मोबाइल टावर और पानी टंकी पर चढ़ने का जैसे ट्रेंड चल रहा है. एक बार फिर अनंतपुरा थाना इलाके के गोबरिया बावड़ी में एक युवक बिजली की बिजली की हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया. नशे में धुत युवक ने टावर पर चढ़कर खूब ड्रामा किया.

युवक राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RVPNL) की 132 हजार केवी की हाईटेंशन टावर के टॉप पर पहुंच गया. मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर बिजली सप्लाई को रोका गया. वहीं लोगों ने अनंतपुरा थाना पुलिस को सूचना दी.

कोटा में टावर पर चढ़ा युवक

स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक राजू के मालिक ने उसे काम के पैसे नहीं दिए. इसके बाद वो टावर पर चढ़ गया. मौके पर पहुंची पुलिस को युवक को पोल से उतारने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. नगर निगम की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस और नगर निगम की टीम की काफी समझाइश के बाद युवक पोल से नीचे उतरा. जिसके बाद उसने लोगों से 500 रुपए की मांग की. जिसके बाद स्थानीय पार्षद ने उसे 500 रुपए दिए. पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें. Property विवाद में टंकी पर चढ़ी महिला, ससुराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

बीते 15 दिनों में चौथी घटना

शहर में बीते 15 दिनों में मोबाइल टावर और पानी की टंकी पर चढ़ने की यह चौथी घटना है. इसके पहले महावीर नगर थाना इलाके में एक युवक जब्त हुई बाइक को छुड़ाने के लिए टावर पर चढ़ गया था. ये युवक घटना के 3 दिन बाद दोबारा इसी मांग को लेकर फिर टावर पर चढ़ गया. वहीं शनिवार को कॉमर्स कॉलेज रोड पर एक महिला अपने 14 साल के बेटे को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गई थी. क्योंकि उसके ससुराल पक्ष वाले पति को प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं दे रहे थे.

Youth climbed on hypertension electric tower, कोटा न्यूज
मौके पर जमा भीड़

एडीएम सिटी ने टावर टंकियों की सुरक्षा पुख्ता रखने के निर्देश दिए

इस तरह की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एडीएम सिटी आरडी मीणा ने शहर के टावर पर सुरक्षा गार्ड लगाने के निर्देश दिए थे. साथ ही पीएचईडी के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि पानी की टंकियों पर चढ़ने की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त कदम उठाए जाएं. ऐसा नहीं करने पर इन विभागों और मोबाइल टावर कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.