रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी पुलिस ने अवैध बजरी ले जाते टैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोटा निवासी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया, जिसे कोर्ट में पेश किया गया.
जिले में पुलिस लगातार अवैध बजरी खनन को लेकर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने रामगंजमंडी में अवैध बजरी ले जाते एक ट्रैक्टर चालक को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि जिले में संगठित अपराध, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की धरपकड़, अवैध बजरी परिवहन, जुआ सट्टा की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में तमोलिया गांव से बिना नंबर वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध बजरी भरकर ले जाया जा रहा था. जिसे पकडने में पुलिस ने पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें. जयपुर में नकबजनी की बड़ी वारदात का खुलासा, 20 लाख रुपये का सोना और नकदी बरामद
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के निर्देशन में मंजीत सिंह वृताधिकारी, वृत रामगंजमण्डी के सुपरविजन में थानाधिकारी हरीश भारती थाना रामगंजमंडी के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है. अवैध बजरी ले जाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी धनराज पुत्र भैरुलाल जाति मीणा उम्र 22 साल निवासी ढाकिया थाना चेचट जिला कोटा को गिरफ्तार किया है