डूंगरपुर. जिले में कोरोना से तीसरी मौत का मामला सामने आया है. शहर के प्रतापनगर कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय युवती जो कि 31 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव आई थी, उसकी मौत हो गई है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग में खलबली मच गई.
मृतक के परिवार में युवती का 50 वर्षीय पिता सहित एक 20 वर्षीय युवती और 25 वर्षीय महिला भी कोरोना पॉजिटिव आये थे. यह सभी परिवार के लोग पिछले दिनों मुम्बई से लौटे थे और डूंगरपुर कोविड अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती थे. इसी बीच इनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर प्लाज्मा थैरेपी के लिए इन्हें उदयपुर रैफर कर दिया गया था.
पढ़ेंः कोटा में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने VC के जरिए प्लाज्मा थेरेपी बैंक का किया उद्घाटन
उदयपुर में इलाज के दौरान ही 22 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवती की रविवार सुबह मौत हो गई. इसके बाद जैसे ही यह खबर डूंगरपुर में समाज तक पहुंची तो हड़कंप मच गया. वहीं, युवती के पिता की हालत भी गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज उदयपुर में चल रहा है.
सागवाड़ा से 11 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 611...
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से रविवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि रविवार सुबह 308 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमे 11 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई हैं. इसके साथ ही कुल आंकड़ा 611 तक पंहुच गया है.
पढ़ेंः कोरोना काल में सरकार गिराने की साजिश के लिए जनता BJP को माफ नहीं करेगी: अशोक गहलोत
सागवाड़ा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. पंकज खांट ने बताया कि सभी 11 पॉजिटिव केस सागवाड़ा कस्बे से हैं. इसमें से 3 केस पिछले दिनों पॉजिटिव आये ई मित्र वाले के परिवार से है. इसके अलावा अन्य पॉजिटिव मरीजों की हिस्ट्री भी खंगाली जा रही हैं.