कोटा. कुन्हाड़ी थाना इलाके में एक व्यक्ति ने अपने घर पर ही पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी है. इस दौरान उसने फेसबुक पर फांसी लगाने की पूरी प्रक्रिया को लाइव भी किया है. जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसके शव को पंखे से उतारा और पुलिस को भी इस संबंध में सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
कुन्हाड़ी तेजाजी के मंदिर के पास रहने वाले मनीष पुत्र विजय बहादुर ने फांसी लगाकर अपनी जान दी है. कुन्हाड़ी थाने के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण लाल मेहरा का कहना है कि युवक नशे का आदी था. साथ ही काम धंधा भी नहीं करता था. उसके पिता पीडब्ल्यूडी से रिटायर्ड हैं. ऐसे में उनकी पेंशन से ही घर चल रहा था. इसी बात को लेकर मनीष का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा होता रहता था. साथ ही मनीष काफी ज्यादा मात्रा में नशा भी करता था. इसको लेकर भी विवाद अक्सर होता था.
यह भी पढ़ें. कोटा: मारपीट के दौरान दोस्त को बचाने गए युवक पर चाकू से हमला
सोमवार देर रात को भी इसी तरह से विवाद मनीष के नशा करने के बाद हुआ. इसके बाद ही मनीष घर के पहली मंजिल स्थित कमरे में चला गया, जहां पर उसने पंखे से फंदा लगाया और अपनी जान दे दी है. जबकि उसके सारे परिजन नीचे ही थे. इस संबंध में जब परिजनों को जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस को बताया और शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इस संबंध में मर्ग दर्ज कर लिया गया है और उस पर कार्रवाई की जा रही है. उसके शव का पोस्टमार्टम एमबीएस अस्पताल में ही करवाया जाएगा.