सांगोद (कोटा). केन्द्र सरकार के सीएए और एनआरसी के विरोध में रविवार को सांगोद में समुदाय विशेष की हजारों महिलाओं ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया. युवतियों और बुजुर्ग महिलाओं के साथ बच्चों ने भी जुलूस में शामिल होकर कानून का विरोध किया. हाथों में तख्तियां और जुबां पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महिलाओं ने सीएए को वापिस लेने की मांग उठाई. इससे पहले दोपहर साढ़े 12 बजे संविधान बचाओ नारे के साथ जुलूस ईदगाह मैदान से शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई.
महिलाएं कतारबद्ध तरीके से जुलूस में पैदल मार्च करते हुए गुजरी. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी जुलूस में मौजूद रहे. पूरे रास्ते महिलाओं ने एनआरसी वापिस लो.., सीएए वापिस लो.., इंकलाब जिंदाबाद... जैसे नारे लगाते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर रोष जाहिर किया. जुलूस जामा मस्जिद, पुराना बाजार, गांधी चौराहा, कोटा रोड होते हुए पुन: ईदगाह मैदान पहुंचा. यहां आतिया खानम, शाबिया मिर्जा, रहनुमा बानो, नुसरत परवीन, अर्फिया खानम, तरन्नुम मिर्जा ने सम्बोधन किया.
यह भी पढ़ें- कोटा: राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम की ओर से 6 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
जुलूस को लेकर यहां सुबह से ही संविधान बचाओ मंच से जुड़े कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे रहे. सुबह 11 बजे से ईदगाह मैदान में महिलाओं का पहुंचना शुरू हो गया. दोपहर साढ़े 12 बजे महिलाओं ने पूरे अनुशासन में दो कतारों में जुलूस निकाला. इस दौरान व्यवस्था बनाने के लिए युवाओं भी जुलूस के आगे और पीछे मौजूद रहे. जहां से भी महिलाओं का जुलूस निकला हर कोई एकटक देखता रह गया. कई महिलाएं अपने नन्हें बच्चों को गोदी में लेकर जुलूस में शामिल हुई. सभा में वक्ताओं ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार कम हो, महंगाई घटे, गांव-कस्बों का विकास हो, लेकिन केन्द्र सरकार मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए धर्म की आड़ लेकर लोगों को गुमराह कर रही है. सरकार फूट डालों और राज करो की नीति अपना रही है.
यह भी पढ़ें- खुशखबरी! स्पोर्ट्स कोटे से जल्द की जाएगी सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की भर्ती
वक्ताओं ने कहा कि धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाया जा रहा है. इससे देश की एकता और भाईचारे पर आघात हो रहा है. वक्ताओं ने कहा कि मुस्लिम लोगों को देश से निकालने का जो षड्यंत्र केन्द्र सरकार कर रही है, वो किसी भी सूरत में पूरा नहीं होगा. हमें किसी का डर नहीं है, सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़नी पड़े, तब भी कोई पीछे नहीं हटेगा. हमें हमारा हक लेना आता है और यह हक हम लेकर ही रहेंगे. मोदी और शाह कहते है कि हम पीछे नहीं हटेंगे, तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे.