कोटा. जिले में भीमगंजमंडी थाना इलाके के बिजली विभाग के लाइनमैन के घर काम के नाम पर एंट्री करने और फिर दुष्कर्म के केस में फंसाने के चर्चित मामले में पुलिस ने 1 माह बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि भीमगंजमंडी थाने में 20 जून को बिजली विभाग के लाइनमैन सीताराम ने शिकायत की थी, जिसमें उसने बताया था कि एक महिला उसके घर में घरेलू कार्य करने के लिए बात करने आई थी, जिसे वह मना कर दिया था.
6 जून को एक युवक ने फोन कर कहा कि उसे काम की जरूरत है. इससे पूर्व उसकी मां भी काम मांगने आई थी. 7 जून को महिला उनके घर पहुंची और मजदूरी ज्यादा मांगने पर काम से मना कर दिया था. करीब 5 दिन बाद वकील बाबूलाल मेघवाल ने सीताराम को फोन कर कहा तुमने काम करने आई महिला से दुष्कर्म किया है. तुम्हारे खिलाफ वह केस दर्ज करवाएगी. वकील ने सीताराम से कहा कि वह समझौता करवा सकता है.
यह भी पढ़ें- बड़ी खबरः प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच 97 RAS अधिकारियों के तबादले, 2 APO
सीताराम ने इज्जत बचाने के चक्कर में 1.40 लाख रुपए दे दिए. इसके कुछ दिन बाद वकील उससे 10 लाख रुपए मांगने लगा. पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की तो पूरी गैंग इस काम में लिप्त मिली. पुलिस ने प्रताप कॉलोनी निवासी मुमताज उर्फ जीनत, हनुमान बस्ती की अनीता राठौर और प्रताप कॉलोनी निवासी ऑटो चालक निसार को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने फरार चल रही फिरोजा बानो डायमंड रेजिडेंसी के पीछे झोटवाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया. उसे न्यायालय में पेश कर 3 दिन का रिमांड पर लिया है.