ETV Bharat / state

कोटा: हनी ट्रैप मामले में फरार चल रही महिला गिरफ्तार - महिला गिरफ्तार

कोटा में हनी ट्रैप मामले में फरार चल रही एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने महिला पर हनी ट्रैप का मामला दर्ज करवाया था. फिलहाल पुलिस ने महिला को न्यायालय में पेश कर 3 दिन का रिमांड पर लिया है.

Kota news, Honey Trap case, Kota police
हनी ट्रैप मामले में फरार चल रही महिला गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 11:24 AM IST

कोटा. जिले में भीमगंजमंडी थाना इलाके के बिजली विभाग के लाइनमैन के घर काम के नाम पर एंट्री करने और फिर दुष्कर्म के केस में फंसाने के चर्चित मामले में पुलिस ने 1 माह बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि भीमगंजमंडी थाने में 20 जून को बिजली विभाग के लाइनमैन सीताराम ने शिकायत की थी, जिसमें उसने बताया था कि एक महिला उसके घर में घरेलू कार्य करने के लिए बात करने आई थी, जिसे वह मना कर दिया था.

हनी ट्रैप मामले में फरार चल रही महिला गिरफ्तार

6 जून को एक युवक ने फोन कर कहा कि उसे काम की जरूरत है. इससे पूर्व उसकी मां भी काम मांगने आई थी. 7 जून को महिला उनके घर पहुंची और मजदूरी ज्यादा मांगने पर काम से मना कर दिया था. करीब 5 दिन बाद वकील बाबूलाल मेघवाल ने सीताराम को फोन कर कहा तुमने काम करने आई महिला से दुष्कर्म किया है. तुम्हारे खिलाफ वह केस दर्ज करवाएगी. वकील ने सीताराम से कहा कि वह समझौता करवा सकता है.

यह भी पढ़ें- बड़ी खबरः प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच 97 RAS अधिकारियों के तबादले, 2 APO

सीताराम ने इज्जत बचाने के चक्कर में 1.40 लाख रुपए दे दिए. इसके कुछ दिन बाद वकील उससे 10 लाख रुपए मांगने लगा. पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की तो पूरी गैंग इस काम में लिप्त मिली. पुलिस ने प्रताप कॉलोनी निवासी मुमताज उर्फ जीनत, हनुमान बस्ती की अनीता राठौर और प्रताप कॉलोनी निवासी ऑटो चालक निसार को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने फरार चल रही फिरोजा बानो डायमंड रेजिडेंसी के पीछे झोटवाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया. उसे न्यायालय में पेश कर 3 दिन का रिमांड पर लिया है.

कोटा. जिले में भीमगंजमंडी थाना इलाके के बिजली विभाग के लाइनमैन के घर काम के नाम पर एंट्री करने और फिर दुष्कर्म के केस में फंसाने के चर्चित मामले में पुलिस ने 1 माह बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि भीमगंजमंडी थाने में 20 जून को बिजली विभाग के लाइनमैन सीताराम ने शिकायत की थी, जिसमें उसने बताया था कि एक महिला उसके घर में घरेलू कार्य करने के लिए बात करने आई थी, जिसे वह मना कर दिया था.

हनी ट्रैप मामले में फरार चल रही महिला गिरफ्तार

6 जून को एक युवक ने फोन कर कहा कि उसे काम की जरूरत है. इससे पूर्व उसकी मां भी काम मांगने आई थी. 7 जून को महिला उनके घर पहुंची और मजदूरी ज्यादा मांगने पर काम से मना कर दिया था. करीब 5 दिन बाद वकील बाबूलाल मेघवाल ने सीताराम को फोन कर कहा तुमने काम करने आई महिला से दुष्कर्म किया है. तुम्हारे खिलाफ वह केस दर्ज करवाएगी. वकील ने सीताराम से कहा कि वह समझौता करवा सकता है.

यह भी पढ़ें- बड़ी खबरः प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच 97 RAS अधिकारियों के तबादले, 2 APO

सीताराम ने इज्जत बचाने के चक्कर में 1.40 लाख रुपए दे दिए. इसके कुछ दिन बाद वकील उससे 10 लाख रुपए मांगने लगा. पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की तो पूरी गैंग इस काम में लिप्त मिली. पुलिस ने प्रताप कॉलोनी निवासी मुमताज उर्फ जीनत, हनुमान बस्ती की अनीता राठौर और प्रताप कॉलोनी निवासी ऑटो चालक निसार को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने फरार चल रही फिरोजा बानो डायमंड रेजिडेंसी के पीछे झोटवाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया. उसे न्यायालय में पेश कर 3 दिन का रिमांड पर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.