रामगंजमंडी (कोटा). जिले में रामगंजमंडी उपखंड इलाके के बंदा गांव की एक महिला की रसोई में काम करते समय झुलसने से मौत हो गई. दरअसल, मंगलवार की सुबह रसोई में खाना बनाने गई महिला गैस लीकेज होने से आग की लपटों में आ गई, जिससे उसका पूरा शरीर जल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
परिजनों को जैसे ही इस बात का पता लगा तो तत्काल रूप से महिला को रामगंजमंडी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ. हेमराज मीणा ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया. इसकी सूचना मिलने पर रामगंजमंडी पुलिस अस्पताल पहुंची.
पढ़ें- बूंदी का रिश्वतखोर लाइनमैन गिरफ्तार, ट्रांसफार्मर बदलने की एवज में मांग रहा था 2 हजार रुपए
एएसआई देशराज सिंह ने बताया कि बंदा गांव की 43 वर्षीय दुर्गाबाई पत्नी जगदीश खाना बनाते समय गैस भभकने से आग की चपेट में आ गई, जिनसे उनकी मौत हो गई. इसकी सूचना पर पुलिस जाप्ता अस्पताल पहुंचा, जहां मृतका के पति ने पूछताछ में बताया कि सुबह-सुबह हमने चाय साथ में पी थी, उसे मनरेगा में काम करने के लिए जाना था तो वह खाना बना रही थी.
इस बीच मृतक का पति अपने किराने की दुकान खोलने गया था, उसका बेटा भी सोया हुआ था. इस दौरान जब उसने आवाज सुनी तो देखा कि रसोई में आग लगी हुई है. इस पर पानी से आग बुझाई गई और जब घर जाकर देखा तो पत्नी पूरी तरह जल गई थी. वहीं, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.