रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी समीप मुकन्दरा की पहाड़ियों के नीचे बसे घाटोली गांव में मंगलवार को वन विभाग की ओर सैकड़ों वर्षों पुराने हनुमानजी मंदिर पर जाने वाले रास्ते को गांव के पास से बंद करने व नींव खोदने के साथ बैरिकेड्स लगाने पर ग्रामीण भड़क गए और सड़क पर एकत्रित हो गए. इसकी खबर लगने गांव के पूर्व सरपंच वर्तमान में उप सरपंच दिनेश तिवारी के नेतृत्व में लोगों ने कार्य बंद करवाकर धरना दिया.
इसके बाद गांव के सरपंच दिनेश तिवारी, पूर्व सरपंच कृष्णगोपाल अहीर गांव के गणमान्य लोगों के द्वारा कार्यवाहक रेन्जर मुकेश शर्मा से बातचीत की गई. जिसमें अभी काम बंद करने की सहमति बनी. साथ दो तीन दिन में वन विभाग के उच्च अधिकारियों की एक बैठक कराकर समस्या का समाधान निकालने तक कार्य नहीं करने पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया.
पढ़ें- सालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे सतीश पूनिया, कहा- किसान आंदोलन लेफ्ट और कांग्रेस प्रायोजित
सरपंच दिनेश तिवारी ने बताया कि हमारी मांग है कि रास्ते को मंदिर के ऊपर से बंद किया जाए, न कि गांव के पास से, क्योंकि यह मंदिर सैकड़ों वर्षों पुराना है. सभी की आस्था का केन्द्र है. यहां हर वर्ष तीन दिवसीय मेला लगता है, जिसमें धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं. अगर विभाग को रास्ता बंद करना है, तो मंदिर के ऊपर से करें, ताकि ग्रामीणों की आस्था पर कोई ठेस नहीं पहुचे और विभाग का काम हो जाए.