कोटा. जिले के न्यू मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में जहां एक ओर कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम किसी से छिपा नहीं है. सोमवार को एक बार फिर सोशल मीडिया पर अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में मरीजों को दिए जाने वाला खाना काफी खराब बताया जा रहा है.
वायरल वीडियों में कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना संदिग्ध वार्ड में भर्ती मरीजों को कच्ची और जली रोटियों के साथ ही पानी वाली दाल देना बताया गया है. वीडियो के वायरल होते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. गौरतलब है कि नए अस्पताल में कैथून निवासी व्यक्ति की बेड पर तड़प-तड़प कर मौत का वीडियो भी वायरल हुआ था.
पढ़ें- बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को किया जाएगा होम आइसोलेट, अब अस्पताल में नहीं होंगे भर्ती
इससे पहले भी पॉजिटिव वार्ड में भर्ती एक महिला का हंगामा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इसके बाद भी अस्पताल की व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हो रहा है. कोविड-19 अस्पताल के कोरोना संदिग्ध वार्ड में बेड पर गंदगी जमा है. वार्ड में भीषण गर्मी में भी कूलर नहीं है. वार्ड में पंखे लगे हुए हैं लेकिन गर्म हवा दे रहे हैं.
ऐसे में मरीज गर्मी से परेशान हो रहे हैं. अस्पताल में पानी का कैंपर भी एक ही है, उसी कैंपर से सब मरीज पानी पीते है. जबकि राज्य सरकार की ओर मरीजों के लिए खाने के लिए पर्याप्त बजट दिया गया है. इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन मरीजों को खराब खाना खिला रहा है.
पढ़ें- उदयपुर में अब तक 90 फीसदी कोरोना मरीज हुए ठीक, नए मरीजों की संख्या भी हुई कम
इसे लेकर जब मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक सीएस सुशील से बात की, तो उन्होंने बताया कि कोरोना संदिग्ध वार्ड में भर्ती मरीजों को किचन से खाना दिया जा रहा है. वहां एक मेल नर्स ग्रेड प्रथम और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगा रखे हैं. वे ही खाना बनाते है, जो मरीज को दिया जाता है.
उन्होंने बताया कि अस्पताल में कुक नहीं है. अगर खाना सही नहीं आ रहा है, तो उसे बदलकर पैकेट वाला खाना जारी कर देंगे. मरीजों को कोई भी परेशानी नहीं आने देंगे. अगर किसी मरीज को परेशानी है, तो वह मुझे बता सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि पॉजिटिव वार्ड में भर्ती मरीजों को पैकेट का खाना दिया जा रहा है.