सांगोद (कोटा). लंबे इंतजार के बाद शनिवार को सांगोद सीएचसी पर कोरोना का टीकाकरण शुरू हो गया. इस दौरान सांगोद पालिकाध्यक्ष कविता गहलोत ने दीप प्रज्ज्वलित कर टीकाकरण की शुरुआत की. सांगोद सीएससी पर सुबह 11:35 पर कोरोना का पहला टीका लगाया गया.
सांगोद सीएचसी पर पहला टीका विजय कुमार को लगाया गया जो अस्पताल में स्वीपर की पोस्ट पर कार्यरत है. टीका लगाने के बाद लोगों को 30 मिनट तक मॉनिटरिंग पर रखा जा रहा है. जिसके बाद घर भेजा जा रहा है. जिन लोगों को अभी टीका लगाया गया है उन्हें 28 दिन बाद फिर दूसरा डोज लगाया जाएगा.
वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया जा रहा है. जिनमें शुरुआत चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों को टीका लगाया जा रहा है. वहीं सांगोद सीएचसी पर करीब 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा. सांगोद सीएचसी प्रभारी डॉक्टर रामचंद्र पारेता ने बताया कि विभाग की ओर से अभी 250 लोगों की सूची जारी की गई है. जिन्हें टीका लगाया जाएगा.
पढ़ें- Covid Vaccination: कोटा में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को लगा पहला वैक्सीन
टीका लगवाने के बाद सांगोद सीएचसी में कार्यरत चिकित्सक डॉक्टर ओपी सामर ने कहा कि एक लंबे समय के बाद हमे कोरोना वैक्सीन के रूप में एक सुरक्षा च्रक मिला है. कोरोना का टीका लगने के बाद आत्मबल और आत्म विश्वास बढ़ता है. एक चिकित्सक होने के नाते मैं लोगों से भी कहना चाहूंगा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देते हुए टीका लगवाना चाहिए.