रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी थाना क्षेत्र में रविवार को 5 वर्षीय बालिका के साथ छेड़छाड़ करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. जिसका आरोप मासूम के चाचा पर है. जिसपर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है.
रामगंजमंडी थाना सीआई धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी अपने परिचित के घर आया था. जहां उसने 5 वर्षीय बालिका के साथ शराब के नशे में दुष्कर्म का प्रयास किया. बालिका ने जब सारा घटनाक्रम अपनी मां को बताया तो मां चिल्लाने लगी और पुलिस को खबर दी.
यह भी पढ़ें- बड़ा हादसाः तेज रफ्तार डंपर ने 6 स्कूली बच्चों को रौंदा, 2 की मौत, 4 गंभीर रूप से जख्मी
आरोपी ने मां को पुलिस में सूचना नहीं देने के लिये धमकाया और मौके से फरार हो गया. जिसके बाद मंगलवार को बालिका की मां रामगंजमंडी थाना पहुंची और मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने बालिका का मेडिकल करवाया. जिसमें दुष्कर्म करने का प्रयास सामने आया है. जिसके बाद पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. सीआई धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि बालिका की मां की रिपोर्ट पर आरोपी को उसके घर से पकड़ लिया गया है. आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया.