कोटा. शहर में युआईटी की ओर से अतिक्रमण पर कार्रवाई लगातार की जा रही है. वहीं, कई जगह मुनादी कर अतिकर्मियों को चेतावनी भी दी जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को यूआईटी ने शहर में हो रहे अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई में दो जेसीबी, पुलिस और युआईटी की सयुक्त अतिक्रमण निरोधक दस्ते के साथ भारी लबाजमा था. इसके अलावा यूआईटी और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.
इस अतिक्रमण की कार्रवाई में शनिवार को आरकेपुरम, श्रीनाथपुरम, सन्तोषी नगर चौराहे होते हुए केशवपुरा में सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त किया. वहीं, कई जगह अतिकर्मियों को समझाइस भी की गई. वहीं, कुछ जगह इसका विरोध भी हुआ, लेकिन अधिकारियों ने उनको समझाया.
पढ़ें- कोटा के साथ फिर हुआ अन्याय, इस बार भी JEE Advance के परीक्षा केंद्र से नदारद
यूआईटी थाने के सीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में हो रही अतिक्रमण की कार्रवाई को अंजाम देते हुए शनिवार को ब्लड बैंक से लेकर केशवपुरा चौराहे तक अतिकर्मियों ने कर रखे अतिक्रमण पर कार्रवाई को अंजाम दिया. इसमें लोगों ने कच्चा और पक्का अतिक्रमण कर रखा था उसको हटाया गया है. जिससे रास्ता सुगम हो सके और ट्रैफिक में आवागमन में कोई अड़चन नहीं आए.