रामगंजमंडी/कोटा. जिले की रामगंजमंडी पुलिस ने घनिया चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि थाना रामगंजमंडी पर दिनांक 20 फरवरी को फरियादी सुरेश कुमार निवासी रामगंजमण्डी ने थाने पर रात्रि के समय दुकान के बाहर रखी धनिया की बोरियो को चुराने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी सिराज और हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को मध्य प्रदेश के मंदसौर से पकड़ा गया है. आपको बतादें की धनिया की बोरियों को चुराने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज करवायी गई थी. जिस पर थाना रामगंजमण्डी प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था.
ये भी पढ़ें: Exclusive: राकेश टिकैत ने कहा- देश के कोने-कोने में जाकर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को जागरूक करेंगे
कस्बा रामगंजमण्डी में रात्रि के समय चोरी करने वालो की रोकथाम के लिए मंजीत सिंह वृताधिकारी के सुपरविजन में थानाधिकारी हरीश भारती पु.नि. के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने कस्बे में रात के समय चोरी करने वालो की तलाश सघनता से कर रही थी. आस पास के दुकानों में लगे हुये सीसीटीवी कैमरो में फुटेज खांगाले जा रहे थे. सीसीटीवी फूटेज तलाशने के बाद आरोपियों को दबोचा गया है.
आरोपियों के कब्जे से धनिया की 19 बोरियां और घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो पिकअप गाड़ी को बरामद किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की तफ्तीश जारी है.