चित्तौड़गढ़. पारसोली थाना अंतर्गत राजगढ़ के समीप एक कार और ट्रोले की भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
पारसोली थाना क्षेत्र के राजगढ़ में एक कार और ट्रोले की जोरदार हुई भिड़ंत हो गई. कार सवार गुजरात से अयोध्या के लिए निकले थे. इसी बीच कोटा हाइवे पर कार और ट्रोले की टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया.
यह भी पढ़ें. सड़क हादसा: जयपुर के चौमू में 2 ट्रेलर और एक कार की भिड़ंत, 4 लोगों की मौत
यहां पर पुरुषोत्तम रणछोड़ भाई और उनकी पत्नी गीता मनु भाई की मौत हो गई. वहीं ललिता बाई गंभीर रूप से घायल हो गई. ललिता बाई की हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर रेफर किया गया है. ये तीनों गुजरात के रामपुरा सुरेंद्रनगर निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी है. साथ ही जांच में जुटी है कि हादसा कैसे हुआ.