ETV Bharat / state

Road Accident in Kota : बहन के लग्न कार्यक्रम से वापस लौट रहे 2 भाइयों की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली - Rajasthan Hindi News

इटावा कस्बे में बहन के लग्न कार्यक्रम से वापस लौट रहे दो युवकों की अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. दोनों युवक चचेरे भाई है.

Two brothers died in a road accident in Kota
Two brothers died in a road accident in Kota
author img

By

Published : May 16, 2023, 1:11 PM IST

अज्ञात वाहन के कुचलने से दो चचेरे भाइयों की मौत

कोटा. जिले के ग्रामीण क्षेत्र इटावा में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों युवक चचेरे भाई है. इनकी बहन की भी शादी 21 मई को होने वाली थी, उसी के लग्न कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यह इटावा आए थे. वापसी में देर रात 12:20 पर यह समारोह स्थल से थोड़ी दूरी पर ही अज्ञात भारी वाहन में चपेट में आ गए. हादसे के बाद दुल्हन और दूल्हे पक्ष दोनों जगह मातम जैसा माहौल हो गया है.

मामले के अनुसार खातोली इलाके के बमुलिया निवासी अंजली बैरवा की शादी इटावा निवासी अंकित बैरवा के साथ तय हुई थी. दोनों के घर में खुशियों का माहौल था. दुल्हन अंजलि ने अपने हाथों में मेहंदी भी रचा ली थी. अंजली के 21 मई को सात फेरे करने की तैयारी थी. विवाह समारोह के कार्यक्रम को लेकर ही अंजली का परिवार दूल्हे अंकित के घर पर सोमवार रात को लगन लेकर पहुंचा था.

इस कार्यक्रम में दुल्हन का भाई अंकित और चचेरा भाई रामहेत भी आएं थे. दोनों देर रात वापस अपने गांव बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान इटावा बाईपास पर भारी वाहन की चपेट में आने से दो की मौत हो गई. भारी वाहन ने दोनों युवकों को पूरी तरह से कुचल दिया था. साथ ही वाहन को लेकर चालक भी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर इटावा थाना पुलिस और मृतक दोनों युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे. एकाएक हादसे की सूचना से समारोह स्थल पर भी गमी जैसा माहौल हो गया. पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए है.

पढ़ें : अनियंत्रित ट्रेलर पुलिया से नीचे गिरा, लगी आग और चालक जला जिंदा

इटावा एसएचओ धनराज मीणा के अनुसार, मृतक अंकित बैरवा और रामहेत बैरवा दोनो चचेरे भाई थे और रात्रि को अंकित की बहिन अंजली का लग्न लेकर इटावा आए थे. लग्न की रस्म पूर्ण होने के बाद वापस गांव लौटते समय यह हादसा हुआ. एसएचओ मीणा के बताया की अज्ञात लोडिंग वाहन की तलाश की जा रही है, जिसके लिए इटावा कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है.

अज्ञात वाहन के कुचलने से दो चचेरे भाइयों की मौत

कोटा. जिले के ग्रामीण क्षेत्र इटावा में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों युवक चचेरे भाई है. इनकी बहन की भी शादी 21 मई को होने वाली थी, उसी के लग्न कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यह इटावा आए थे. वापसी में देर रात 12:20 पर यह समारोह स्थल से थोड़ी दूरी पर ही अज्ञात भारी वाहन में चपेट में आ गए. हादसे के बाद दुल्हन और दूल्हे पक्ष दोनों जगह मातम जैसा माहौल हो गया है.

मामले के अनुसार खातोली इलाके के बमुलिया निवासी अंजली बैरवा की शादी इटावा निवासी अंकित बैरवा के साथ तय हुई थी. दोनों के घर में खुशियों का माहौल था. दुल्हन अंजलि ने अपने हाथों में मेहंदी भी रचा ली थी. अंजली के 21 मई को सात फेरे करने की तैयारी थी. विवाह समारोह के कार्यक्रम को लेकर ही अंजली का परिवार दूल्हे अंकित के घर पर सोमवार रात को लगन लेकर पहुंचा था.

इस कार्यक्रम में दुल्हन का भाई अंकित और चचेरा भाई रामहेत भी आएं थे. दोनों देर रात वापस अपने गांव बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान इटावा बाईपास पर भारी वाहन की चपेट में आने से दो की मौत हो गई. भारी वाहन ने दोनों युवकों को पूरी तरह से कुचल दिया था. साथ ही वाहन को लेकर चालक भी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर इटावा थाना पुलिस और मृतक दोनों युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे. एकाएक हादसे की सूचना से समारोह स्थल पर भी गमी जैसा माहौल हो गया. पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए है.

पढ़ें : अनियंत्रित ट्रेलर पुलिया से नीचे गिरा, लगी आग और चालक जला जिंदा

इटावा एसएचओ धनराज मीणा के अनुसार, मृतक अंकित बैरवा और रामहेत बैरवा दोनो चचेरे भाई थे और रात्रि को अंकित की बहिन अंजली का लग्न लेकर इटावा आए थे. लग्न की रस्म पूर्ण होने के बाद वापस गांव लौटते समय यह हादसा हुआ. एसएचओ मीणा के बताया की अज्ञात लोडिंग वाहन की तलाश की जा रही है, जिसके लिए इटावा कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.