सांगोद (कोटा). जिले के देवली मांजी ग्रामीण थाना पुलिस ने क्षेत्र में काले हिरण का शिकार करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए. साथ ही पुलिस ने एक थार जीप को भी जब्त किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
कोटा जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि थाना देवली मांजी पर काले हिरण का शिकार करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक थार जीप जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. उन्होंने बताया कि देवली मांजी थाना क्षेत्र के चोमा कोट माल में काले हिरण का शिकार करने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम चोमा कोट माल पहुंची. यहां पर एक जीप आती हुई नजर आई, जिसमें चार व्यक्ति सवार थे.
पढे़ं. बाघिन ने कुत्ते के पीछे लगाई दौड़, शिकार करते वक्त कैमरे में कैद, देखें VIDEO
जीप में काले हिरण का शव था : पुलिस टीम को देखकर जीप से उतर कर सभी लोग भागने लगे, जिनमें से दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि दो लोग भागने में सफल रहे. पुलिस ने जब जीप को चेक किया तो उसमे एक काला हिरण का शव पड़ा हुआ था. पुलिस टीम ने अब्दुल कलाम (72) पुत्र अहसान उल्ला निवासी कोटा शहर और वसीम (39) पुत्र सफी उल्ला खान निवासी कोटा शहर को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाप वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.