ETV Bharat / state

नेशनल हाइवे 52 पर ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत, फैक्ट्री से काम कर लौट रहे थे घर - 2 died in truck and bike accident in Kota

नेशनल हाइवे 52 पर कोटा-झालावाड़ की बीच एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है. दोनों मृतक फैक्ट्री के कामगार थे. वे काम कर वापस अपने घर लौट रहे थे.

2 persons riding bike died in the accident
दो बाइक सवार युवकों की मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 2, 2023, 7:58 PM IST

कोटा. नेशनल हाइवे 52 पर शनिवार को एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा कोटा झालावाड़ के बीच में हुआ है. दोनों मृतक फैक्ट्री के कामगार थे, जो कि काम करके वापस अपने घर पर लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए थे. घटना के बाद दोनों युवकों की मौत मौके पर हो गई. उनके शव सड़क पर ही पड़े रहे.

नेशनल हाइवे की एंबुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद दोनों के शव को रानपुर थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. जहां पर परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी. रानपुर थाने के सब इंस्पेक्टर विवेक शेरावत ने बताया कि ट्रक और बाइक सवार दोनों कोटा से झालावाड़ की तरफ जा रहे थे. संभवत ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी है. इस संबंध में भी जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें: Accident In Dholpur : सड़क हादसे में युवक की मौत, मां से मिलकर पैदल घर जा रहा था

इस घटना में मृतक मंडाना इलाके के मंदरगढ़ गांव निवासी है. इनमें देवपाल पुत्र रामनाथ और शिवराज पुत्र रामलाल हैं. दोनों जगपुरा स्थित कारखाने में काम करते हैं और यहां से वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान विजयपुर गांव के नजदीक एक ट्रक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों की मौत हुई है. वहीं उनकी बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. ऐसे में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उसके संबंध में पड़ताल शुरू की गई है.

कोटा. नेशनल हाइवे 52 पर शनिवार को एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा कोटा झालावाड़ के बीच में हुआ है. दोनों मृतक फैक्ट्री के कामगार थे, जो कि काम करके वापस अपने घर पर लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए थे. घटना के बाद दोनों युवकों की मौत मौके पर हो गई. उनके शव सड़क पर ही पड़े रहे.

नेशनल हाइवे की एंबुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद दोनों के शव को रानपुर थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. जहां पर परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी. रानपुर थाने के सब इंस्पेक्टर विवेक शेरावत ने बताया कि ट्रक और बाइक सवार दोनों कोटा से झालावाड़ की तरफ जा रहे थे. संभवत ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी है. इस संबंध में भी जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें: Accident In Dholpur : सड़क हादसे में युवक की मौत, मां से मिलकर पैदल घर जा रहा था

इस घटना में मृतक मंडाना इलाके के मंदरगढ़ गांव निवासी है. इनमें देवपाल पुत्र रामनाथ और शिवराज पुत्र रामलाल हैं. दोनों जगपुरा स्थित कारखाने में काम करते हैं और यहां से वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान विजयपुर गांव के नजदीक एक ट्रक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों की मौत हुई है. वहीं उनकी बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. ऐसे में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उसके संबंध में पड़ताल शुरू की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.